

गौरेला पेंड्रा मरवाही, 20 मार्च 2025/ जनपद पंचायत गौरेला और पेण्ड्रा केनिर्वाचित सरपंचों का एक दिवसीय उन्मुखीकरण परिचायत्मक प्रशिक्षण कार्यक्रम नर्मदा सभाकक्ष जिला पंचायत गौरेला-पेण्ड्रा मरवाही में सम्पन्न कराया गया। इस प्रशिक्षण में पंचायतीराज अधिनियम 1993 अन्तर्गत सरपंचों को प्रदत्त अधिकार एवं कर्तव्यों के साथ शासन के सभी विभागों में संचालित योजनाओं के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुरेन्द्र प्रसाद वैद्य के द्वारा योजनाओं को शासन के गाइडलाईन के अनुसार पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने और जनहित में बेहतर कार्य करने का सुझाव दिए। प्रशिक्षण में बतौर मास्टर ट्रेनर जिला अंकेक्षक अधिकारी श्री कमल सिंह सिदार एवं सहायक परियोजना अधिकारी श्री कीर्ति कुसरो उपस्थित रहे।