

दुर्घटनाजन्य एवं आबादी क्षेत्रों में गति सीमा, गति अवरोधक, भारी वाहनों का प्रवेश निषेध, संकेतक बोर्ड आदि लगाने के निर्देश
जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी और पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए हर संभव प्रयास करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने दुर्घटनाजन्य क्षेत्रों एवं आबादी क्षेत्रों में गति सीमा, गति अवरोधक, भारी वाहनों का प्रवेश निषेध, संकेतक बोर्ड आदि लगाने संबंधित विभागों को निर्देशित किया। कलेक्ट्रेट के अरपा सभा कक्ष में आयोजित बैठक में सड़क दुर्घटनाओं के रोकथाम के लिए पिछली बैठक में लिए गए निर्णयों के पालन प्रतिवेदन की समीक्षा की गई। कलेक्टर-एसपी ने यातायात नियमों का पालन कराने जागरूकता अभियान चलाने, यातायात नियमों का कड़ाई से पालन कराने तथा यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों पर चलानी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि पिछले दो महिनों जनवरी एवं फरवरी में सड़क दुर्घटना के 26 प्रकरण दर्ज किए गए हैं। इनमें मृतकों की संख्या 15 और घायलों की संख्या 27 है। इसी अवधि में यातायात नियमों का अवहेलना करने पर दो आरोपी वाहन चालकों का ड्रायविंग लायसेंस निरस्त करने संबंधित आरटीओ को अग्रेषित किया गया है। मोटरयान अधिनियम के तहत 1209 विभिन्न प्रकरणों में 3 लाख 37 हजार 200 रूपए की चलानी कार्रवाई की गई है। इनमें बिना हेलमेट के 116 प्रकरणों में 58 हजार, बिना सीट बेल्ट के 32 प्रकरणों में 16 हजार रूपए, दो पहिया वाहन में तीन सवारी के 151 प्रकरणों में 45 हजार 300 रूपए, बिना लायसेंस के 21 प्रकरणों में 21 हजार रूपए, राष्ट्रीय एवं राजकीय राजमार्ग पर अवैधानिक पार्किंग के 66 प्रकरणों में 20100 रूपए, तेज गति से वाहन चलाने के 4 प्रकरणों में 7 हजार रूपए, नशे की हालत में वाहन चलाने के 2 प्रकरणों में 20 हजार रूपए, नाबालिक वाहन चालक के 2 प्रकरणों में 4 हजार रूपए और अन्य 815 प्रकरणों में 1 लाख 63 हजार 800 रूपए की चलानी कार्रवाई की गई है। बैठक में अपर कलेक्टर नम्रता आनंद डोंगरे, संयुक्त कलेक्टर दिलेराम डाहिरे, एसडीएम पेण्ड्रारोड अमित बेक एवं मरवाही प्रफुल्ल रजक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रामेश्वर शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी जे के शास्त्री, जिला परिवहन अधिकारी विवेक सिन्हा, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण सहित राष्ट्रीय राजमार्ग, यातायात, मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं सभी थाना प्रभारी मौजूद थे।