Home छत्तीसगढ़ भूपेश बघेल के अलावा और किस-किसके घर पहुंची CBI की टीम

भूपेश बघेल के अलावा और किस-किसके घर पहुंची CBI की टीम

0

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर सीबीआई की टीम ने दबिश दी है. राजधानी रायपुर के साथ भिलाई में भी अधिकारियों की टीम जांच कर रहे हैं. फिलहाल कांग्रेस के सीनियर लीडर के घर पर सीआरपीएफ के जवानों को तैनात कर दिया गया है. मालूम हो कि छत्तीसगढ़ के कथित सीडी कांड मामले में सीबीआई ने रिवीजन पिटीशन दायर की थी. इस पर जल्द सुनवाई भी होनी है. हालांकि इस पूरे मामले को लेकर शराब, कोयला, महादेव सट्टा एप से लेकर पीएससी घोटाले से जोड़कर भी देखा जा रहा है. सीबीआई की कार्रवाई के बाद भूपेश बघेल के एक्स अकाउंट से पोस्ट भी किया गया है.

उन्होंने लिखा, ‘अब CBI आई है. आगामी 8 और 9 अप्रैल को अहमदाबाद (गुजरात) में होने वाली AICC की बैठक के लिए गठित “ड्राफ़्टिंग कमेटी” की मीटिंग के लिए आज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दिल्ली जाने का कार्यक्रम है. उससे पूर्व ही CBI रायपुर और भिलाई निवास पहुंच चुकी है.
मिली जानकारी के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ सीबीआई की टीम ने उनके करीबियों से लेकर आईपीएस और पूर्व आईएएस अधिकारी के घर भी दबिश दी है. सूत्रों की मानें तो भिलाई दुर्ग के पूर्व एसपी अभिषेक पल्लव के घर भी सीबीआई की टीम ने दबिश दी है. आरक्षक नकुल और सहदेव के यहां भी टीम पहुंची है. इसके साथ ही बताया जा रहा है कि भिलाई विधायक देवेंद्र यादव के सेक्टर 5 के घर और सेक्टर 10 के घर पर भी टीम पहुंची है. तो वहीं सेक्टर 10 में एपि त्रिपाठी के यहां भी अधिकारियों की टीम पहुंची है.
इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दुर्ग निवास पर भी सीबीआई की टीम पहुंची है. पदुमनगर के अलावा सेक्टर 5 और सेक्टर 9 सड़क 17 पर भी कार्रवाई की जा रही है. इसके साथ ही भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार रहे विनोद वर्मा के यहां भी छापे की खबर है. इतना ही नहीं IPS आरिफ शेख के घर भी सीबीआई की रेड की खबर सामने आ रही है. पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा के घर पर भी छापी की जानकारी मिल रही है. इतना ही नहीं भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार रहे विनोद वर्मा और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी आनंद छाबड़ा के घर भी छापे की खबर है.