

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर पर केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई की छापेमारी से सूबे में हड़कंप मचा हुआ है. बुधवार की सुबह-सुबह सीबीआई की टीम भूपेश बघेल के आवास पर पहुंच गई और करीब 15 घंटे तक छापेमारी की. इसके बाद भूपेश बघेल ने जानकारी देते हुए बताया, ‘सीबीआई को जांच के दौरान कुछ भी नहीं मिला. मेरा घर और जमीन के कागजात लेकर गए. प्रधानमंत्री का दौरा होने वाला है तो कंटेंट जुगाड़ने के लिए कार्रवाई की जा रही है. महादेव एप में कार्रवाई करना है तो देश में कई जगह पर सट्टा चल रहा है, उसपर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही. आरोपी को क्यों नहीं पकड़ा जा रहा है?’
भूपेश बघेल ने लगाया बदनाम करने का आरोप
इसके अलावा भूपेश बघेल ने कहा, ‘हमने ही महादेव सट्टा पर कार्रवाई की थी और हमसे ही. कथावाचक प्रदीप मिश्रा जिसके साथ सौरभ चंद्राकर का वीडियो आया उनपर क्यों कार्रवाई नहीं होती. मेरे रायपुर निवास में छापेमारी के लिए पहले से किसी तरह की नोटिस नहीं दी गई. मुझे बदनाम करने के लिए लगातार कार्रवाई कराई जा रही है.’
सीबीआई की छापेमारी के विरोध में पुतला दहन कार्यक्रम
सीबीआई की जांच के ख़िलाफ़ कांग्रेस गुरुवार को पूरे प्रदेश में केंद्र और राज्य सरकार के पुतले का दहन करेगी. ज़िला स्तरीय पुतला दहन कार्यक्रम में कांग्रेस के सभी नेता मौजूद रहेंगे. ED के बाद अब CBI ने महादेव सट्टा एप मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के रायपुर और भिलाई निवास पर दबिश दी थी. भिलाई विधायक देवेंद्र यादव और राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा के घर भी CBI ने छापेमारी की थी. कांग्रेस केंद्र और राज्य सरकार के ख़िलाफ़ द्वेषपूर्ण करवाई का आरोप लगा रही है. छापेमारी के विरोध में ही आज प्रदेश भर में पुतला दहन किया जाएगा.
विधायक देवेंद्र यादव के घर पर भी छापेमारी
विधायक देवेंद्र यादव के निवास पर भी सीबीआई ने करीब 12 घंटे तक छापेमारी की थी. परिवार के 4 सदस्यों से भी सीबीआई की टीम ने पूछताछ की. छापेमारी के बाद महत्वपूर्ण दस्तावेज साथ लेकर टीम रवाना हो गई. बुधवार की सुबह करीब 7 बजे विधायक देवेंद्र यादव के निवास में पहुंची थी सीबीआई की टीम. महादेव ऑनलाइन सट्टा से संबंधित की गई पूछताछ.