

शेख हसीना के तख्तापलट के बाद बांग्लादेश से बहुत सारे लोग भागकर भारत आना चाहते हैं. बीएसएफ उन्हें रोक रही है, फिर भी संकट बड़ा है. इसे देखते हुए सरकार ने बांग्लादेश बॉर्डर पर फेंसिंग (बाड़ लगाना) का काम शुरू किया, लेकिन कई जगह काम नहीं हो पा रहा है. इसे लेकर संसद में सवाल पूछे गए. ममता बनर्जी के सांसदों ने भी कई सवाल उठाए. इन सभी सवालों के जवाब गृहमंत्री अमित शाह ने संसद में दिए. इमिग्रेशन बिल पेश करते हुए अमित शाह ने बता दिया कि बांग्लादेश बॉर्डर पर फेंसिंग कौन रोक रहा है?
शाह ने कहा, मैं सब कुछ बताने के लिए तैयार हूं लेकिन तृणमूल कांग्रेस के लोग सदन छोड़कर के नहीं जाएंगे. ज्यादातर बॉर्डर पर फेंसिंग का काम चल रहा है. हमारी बांग्लादेश से सटी हुई सीमा 2216 किमी है. उसमें से 1653 किमी बाड़ बन चुका है. बाड़ के पास का रोड भी बन चुका है और चौकियां भी बन चुकी है. सेज फेंसिंग की लंबाई 563 किमी है, ये सीमा आज भी खुली है. सेज फेंसिंग जो 563 किमी है उसमें 112 किमी ऐसी है जहां नदी, नाले, पहाड़ियां आदि के चलते फेंसिंग नहीं हो सकती. 450 किलोमीटर में फेंसिंग रुकी हुई है क्योंकि केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से कई बार हमने लेटर दिया, लेकिन पश्चिम बंगाल की सरकार यहां फेंसिंग बनाने के लिए जमीन ही नहीं दे रही है. इसकी सिर्फ एक ही वजह है कि बंगाल सरकार घुसपैठियों को सपोर्ट करती है.
जमीन दे दीजिए समस्या हमेशा के लिए खत्म
गृहमंत्री ने कहा, टीएमसी ने सवाल उठाया है, इसलिए हमने देश की जनता को सत्य बताया है. जो 450 किलोमीटर का एरिया है, वहीं से घुसपैठ होता है. वहीं से आधार कार्ड बनता है और वह फिर दिल्ली तक बांग्लादेशी पहुंचते हैं. अगर बंगाल सरकार जमीन दे दे तो हम इस समस्या को पूरी तरह से खत्म कर देंगे. 450 किलोमीटर फेंसिंग अच्छे से बना दी जाएगी.
कहां से मिलता आधार कार्ड
बांग्लादेशी घुसपैठियों को लेकर गृह मंत्री ने सवाल खड़ा किया है. उन्होंने कहा कि ये लोग पश्चिम बंगाल से घुसकर आते हैं. इनको नागरिकता और आधार कार्ड कौन देता है? 24 परगना से इसको मिलता है जो वहां की सरकार आधार कार्ड इशू करती है. वह आधार कार्ड और वोटर कार्ड लेकर यह बांग्लादेशी घुसपैठिए दिल्ली तक आते हैं. तृणमूल कांग्रेस के नेता पर इस बात को लेकर के गृह मंत्री ने सवाल भी खड़े किए जिस दिन बंगाल में कमल खिलेगा उसे दिन से यह सब घुसपैठ बंद हो जाएगी
बीजेपी का निशाना
बीजेपी नेता सौमित्र खान ने कहा, बंगाल की सरकार 140 जमीन नहीं दे रहा है. जमीन नहीं देंगे तो BSF कैसे काम करेगी… ये तृणमूल के लोग ही घुसपैठियों को मदद करते हैं . जगन्नाथ सरकार ने कहा, ममता नहीं चाहतीं कि कांटा तार फेंसिंग हो जाए. क्योंकि जो बांग्लादेश का वोटर है वो दोनों तरफ वोट देता है… वही वोटर ममता को जिताता है.