Home छत्तीसगढ़ लोकतंत्र के रीड की हड्डी पंचायत सचिव,जनपद पंचायत पाटन के सामने अनिश्चित...

लोकतंत्र के रीड की हड्डी पंचायत सचिव,जनपद पंचायत पाटन के सामने अनिश्चित कालिन हड़ताल पर

0

पाटन। छत्तीसगढ़ प्रदेश पंचायत सचिव संघके प्रांतीय आह्वान पर जनपद पंचायत पाटनके 112 ग्राम पंचायतों के सचिव भीबेमुद्दत हड़ताल पर है। जनपद पंचायत केसामने पंचायत सचिव संघ पाटनपर बैठे हैं। 26 दिसंबर से जारी धरने केकारण पंचायतो में सचिव नही जा रहे है।इसके कारण कई हितग्राही मुलक कार्यप्रभावित हो रही है। पंचायत सचिवों ने सरकारपर वादा खिलाफी का भी आरोप लगाया है और उन्होने कहा पंचायत सचिव 29 विभाग के 200 प्रकार के कार्य को करते हुये कि योजनाओ को जमीनी स्तर पर ईमानदारी पुर्वक अपने कर्तव्य का पालन करते है परंतु प्रशासन से हमे किसी प्रकार की सुविधा प्राप्त ना होना दुर्भाग्यहैजनपद पंचायत पाटन के सामने धरने पर बैठेसचिवों में पाटन ब्लॉक सचिव संघ के अध्यक्षनरेश राजपूत, कन्हैया पांडे, जिला अध्यक्षमहेंद्र साहू, ढाल सिंह, पुनीत हिरवानी, भुनेश्वरगजपाल, गुमान नायक, युगल ठाकुर,चंद्रशेखर यादव, ठाकुर राभ साहू, सुलोचनाचन्द्राकर, देवकुमार वर्मा, खूबचंद साहू,भूपेंद्र मार्टन, देवलाल निषाद, हीर पाठकोंसनत साहू, चिंता यादव, यशवंत आडिल,ताम्रध्वज साहू, दीनबंधु यादव, प्रदीपचन्द्राकर, विनोद साहू, बिहारी लाल साहू,दीनदयाल वर्मा, तुका राम साहू, दिनेश साहू,ठाकुर राम, सहित सभी पंचायतो के सचिव भीशामिल है।