Home छत्तीसगढ़ महापौर एजाज ढेबर ने एक साल की उपलब्धियां गिनाते हुए साधा...

महापौर एजाज ढेबर ने एक साल की उपलब्धियां गिनाते हुए साधा भाजपा पर इस तरह निशाना….

0


रायपुर। राजधानी के महापौर एजाज ढेबर ने आज अपने कार्यकाल का पहला साल पूरा होने पर संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर उपलब्धियों का ब्यौरा दिया। लगे हाथ उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि वह एक साल में अपने पार्षद दल का नेता तक नहीं चुन पाई। महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि एक साल पहले हमने कहा था कि रायपुर की तकदीर और तस्वीर बदल देंगे। अगर टीम बेहतर खेले तो कप्तान का नाम हो जाता है। हम रायपुर को शहर नहीं, राजधानी मानकर काम करते हैं। हमने एक साल में जो काम किया है, उस पर जनता और मीडिया ने मुहर लगाई है।
महापौर ने कहा कि जीत के बाद हम दिल्ली गए, जहां शिक्षा और स्वास्थ्य की स्थिति देखी और रायपुर में 3 अंग्रेजी मीडियम स्कूल खोले, आज 10 हजार आवेदन आये हैं। हमने स्वास्थ्य की दिशा में भी काम किया। बूढा तालाब के विकास में भाजपा सरकार ने 30 करोड़ खर्च किए थे, हमने 25 दिन में 1700 ट्रक कचरा निकाल कर तालाब को साफ किया। जयस्तंभ चौक का पुनर्निर्माण किया। कोतवाली थाने के नए भवन का निर्माण किया, कोतवाली और गुरुजी चौक के सामने रोड चौड़ीकरण किया।श्री ढेबर ने कहा कि 24,970 पेंशनधारी को सुविधा देने एटीएम कार्ड देने का फैसला किया, अब कहीं से भी पैसे निकाल सकते हैं। एक साल में 900 कर्मचारी बढ़ाए गए हैं। 2021 में बाजार के तार अंडर ग्राउंड करेंगे, नालियां कवर करेंगे, शारदा चौक का चौड़ीकरण अगले साल में कर देंगे। हिन्द स्पोर्टिंग मैदान भी तैयार करेंगे। मालवीय रोड की ट्रैफिक समस्या को खत्म करेंगे। गोलबाजार में जो लोग 5 पीढ़ी से कारोबार कर रहे हैं मगर किरायेदार है, हम उन्हे मालिक बना देंगे। गोल बाजार में पाथवे, नाली, लाइट बनाएंगे। 20 जनवरी के बाद मल्टीलेवल पार्किंग और नए बस स्टैंड का उद्घाटन होगा। इस दौरान महापौर ने भाजपा पर हमला भी बोला और कहा कि अगर हम एक साल में अक्षम होते तो भाजपा हमारा घेराव करती, आरोप लगाती लेकिन वह अब तक अपना नेता नहीं चुन पाई है।