Home छत्तीसगढ़ पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायको के संयुक्त संघ द्वारा डौंडीलोहारा धरना प्रदर्शन...

पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायको के संयुक्त संघ द्वारा डौंडीलोहारा धरना प्रदर्शन स्थल सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन

0

पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायको के संयुक्त संघ द्वारा डौंडीलोहारा धरना प्रदर्शन स्थल सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन
डौंडीलोहारा –
पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक संघ द्वारा दिनांक 26 दिसंबर से 2 वर्ष की परिवीक्षा अवधि पूर्णता पश्चात शासकीयकरण की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन पर ब्लॉक मुख्यालय के सामने बैठे हुए हैं एवं प्रांतीय संगठन के निर्णय पर निर्धारित रूपरेखा अनुसार आज दिनांक 7जनवरी 2021 धरना स्थल पर शासन प्रशासन को सदबुद्धि हेतु हवन पूजन का कार्यक्रम रखा गया कि एवं ईश्वर से प्राथना किया गया कि छत्तीसगढ़ सरकार ,प्रशासन को पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायको की मांगों को पूर्ण करने के संबंध में सद्बुद्धि प्रदान करे।।कार्यक्रम रोजगार सहायक एवं पंचायत सचिव के सहित ब्लॉक अध्यक्ष चुनू राम सिन्हा सचिव मेमन अटल सहित 120 ग्राम पंचायत के समस्त सचिव एवं रोजगार सहायको ने मंच के माध्यम से प्रार्थना करते हुए हड़ताल पर डटे रहे।।
रिपोर्ट।सुशील तिवारी✍️