Home छत्तीसगढ़ डीईओ, डीएमसी के द्वारा पारा-मोहल्ला क्लास का निरीक्षण किया गया

डीईओ, डीएमसी के द्वारा पारा-मोहल्ला क्लास का निरीक्षण किया गया

0

दंतेवाड़ा, 12 जनवरी 2021

मार्च 2020 से कोविड-19 के संक्रमण प्रभाव के कारण जिले के सभी शालाएं बंद होने से राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना ’’पढ़ई तुहर दुआर’’ से पारा मोहल्ला क्लास एवं ज्ञान गंगा के माध्यम से जिले में कक्षा ऑफ लाईन संचालन किया जा रहा है। कलेक्टर श्री दीपक सोनी और मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अश्वनी देवांगन के निर्देशन पर जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मिशन समन्वयक, एवं सहायक परियोजना समन्वयक के द्वारा विकासखण्ड कटेकल्याण के विभिन्न गांव में पारा मोहल्ला क्लास का अवलोकन किया गया। मोखपाल नाकापारा एवं बाजार पारा में मोहल्ला क्लास के जरिए खेमलाल सिन्हा के द्वारा संचालित क्लास का अवलोकन किया गया एवं बच्चों से दक्षता आधारित सवाल पूछे जिनका बच्चों ने जवाब दिया। अधिकारियों ने उनकी क्लास की सराहना की। छोटेगुुडरा के चालकीपारा, कोटवारपारा एवं एटेपाल के स्कूलों में संचालित पारा-मोहल्ला क्लास की सराहना की गई। इन सभी शालाओं में जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मिशन समन्वयक, सहायक खंड शिक्षा अधिकारी एवं संकुल समन्वयक के द्वारा बच्चों से सामान्य ज्ञान एवं कुछ प्रश्न किए गए जिनके जवाब कुछ बच्चों के द्वारा दिया गया। इन सभी बच्चों का आंकलन भी किया गया है और सभी शिक्षकांे को आगामी माह के आंकलन निर्धारित अवधि तक पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण में जिला शिक्षा अधिकारी श्री राजेश कर्मा, जिला मिशन समन्वयक श्री एस. एल. शोरी, सहायक परियोजना समन्वयक श्री राजेंद्र पांडे, सहायक खंड शिक्षा अधिकारी श्री राममिलन रावटे, संकुल समन्वयक श्री देवेन्द्र कुमार मोहंती ने सभी शिक्षकों को प्रोत्साहित किया है और कोविड सुरक्षा मानकों के अनुरूप पालन करते हुए अच्छे से कार्य करने हेतु प्रेरित किया। उक्त मोहल्ला क्लास लेने वाले शिक्षकांे में नाकापारा मोखपाल से श्री खेमलाल सिन्हा, चालकीपारा छोटेगुडरा से श्री सूरज नाग, कन्या आश्रम बड़ेगुडरा से देवकुमारी नायक, कोटवारपारा में श्री संजय कुंजाम के द्वारा क्लास संचालित किया जा रहा है।