Home छत्तीसगढ़ मंत्री श्री भगत ने कलाकारों को स्वेच्छानुदान मद से 13.96 लाख...

मंत्री श्री भगत ने कलाकारों को स्वेच्छानुदान मद से 13.96 लाख रूपए के दिए चेक

0

    रायपुर, 8 फरवरी 2021

 संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत आज सरगुजा जिले के ग्राम बतौली के शांतिपारा हाईस्कूल में आयोजित विकासखण्ड स्तरीय आदिवासी संस्कृति लोकनृत्य प्रतियोगिता में शामिल हुए। उन्होंने इस अवसर पर विहान के स्वच्छता दीदीयों के मांग पर नवीन विहान भवन निर्माण की स्वीकृति दी। मंत्री श्री भगत ने करमा, शैला तथा सुआ नर्तक 36 दलों सहित 164 हितग्राहियों को स्वेच्छानुदान मद से कुल 13 लाख 96 हजार रूपए की राशि के चेक प्रदान किए। मंत्री श्री भगत ने करमा, शैला नर्तक दलों को प्रोत्साहित करने के लिए स्वयं मांदर लेकर नर्तक दलों के साथ मांदर की थाप पर खूब थिरके। उन्होंने करमा गीत भी गाया। इस अवसर पर मंत्री श्री भगत ने ग्राम चिरगा में पुलिया निर्माण कार्य का भूमिपूजन भी किया।