Home Uncategorized जिले में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर अब तक 3 हजार 831 क्विंटल...

जिले में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर अब तक 3 हजार 831 क्विंटल लघु वनोपज की हुई खरीदी।

0

25 हाट-बाजार संग्रहण केन्द्रों में महिला स्व-सहायता समूहों के माध्यम से हो रही है लघु वनोपज की खरीदी।

बीजापुर-राज्य शासन की मंशानुरुप वनांचल में निवास करने वाले ग्रामीण वनोपज संग्राहकों को संग्रहित लघु वनोपज का वाजिब दाम दिलाने के उद्देश्य से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर लघु वनोपज खरीदी के तहत् जिले में इस वर्ष अब तक 3 हजार 831 क्विंटल लघु वनोपज की खरीदी संग्राहकों से की गयी है।इस दिशा में जिले के 25 हाट-बाजार संग्रहण केन्द्रों में महिला स्व-सहायता समूहों के माध्यम से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर लघु वनोपज की खरीदी की जा रही है।जिससे इन महिला स्व-सहायता समूहों को स्थानीय स्तर पर रोजगार सुलभ हो रहा है।

प्रबंध संचालक जिला वनोपज सहकारी संघ बीजापुर से मिली जानकारी के अनुसार जिले में इस वर्ष अभी तक 3 हजार 831 क्विंटल लघु वनोपज की खरीदी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की गयी है।जिसके तहत् चरौटा बीज 15.58 क्विंटल, कालमेघ 195.15 क्विंटल, बहेड़ा 2762.53 क्विंटल, हर्रा 665.42 क्विंटल, आंवला 8.85 क्विंटल, भिलवां 6.08 क्विंटल, सतावर सूखा 170.08 क्विंटल, पाताल कुम्हड़ा 36 किलोग्राम, रंगीनी लाख 1.20 क्विंटल, तिखुर 5.47 क्विंटल तथा 10 किलोग्राम कांटा झाडू एवं बहेड़ा कचेरिया का संग्रहण किया गया है। वर्तमान में जिले के चेरपाल, तोयनार, फरसेगढ़, गंगालूर, बीजापुर, गुदमा, नैमेड़, धनोरा, मोदकपाल, मिरतूर, भैरमगढ़, कोडोली, कुटरु, करकेली, माटवाड़ा, इलमिड़ी, आवापल्ली, बासागुड़ा, पामेड़, उसूर, मद्देड़, भोपालपटनम, सकनापल्ली, देपला एवं भद्राकाली हाट-बाजार संग्रहण केन्द्रों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य पर लघु वनोपज की खरीदी की जा रही है। ज्ञातव्य है कि राज्य शासन द्वारा 38 प्रमुख लघु वनोपज का न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित किया गया है। इसके अलावा 14 अन्य महत्वपूर्ण लघु वनोपज की खरीदी निर्धारित दर पर किया जा रहा है। संग्रहण केन्द्रों में संग्रहित लघु वनोपज का प्राथमिक प्रसंस्करण एवं प्रसंस्करण कार्य 139 वन-धन विकास केन्द्रों पर किया जा रहा है। राज्य शासन द्वारा 38 लघु वनोपज हेतु निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य के तहत ईमली बीज सहित 36 रुपए प्रति किलोग्राम, महुआ बीज 29 रुपए, कालमेघ 35 रुपए, नागरमोथा 30 रुपए, बेलगुदा 30 रुपए, शहद 225 रुपए, महुआ फूल सूखा 30 रुपए, जामुन बीज सूखा 42 रुपए, कौंच बीज 21 रुपए, करंज बीज 22 रुपए, बायबडिंग 94 रुपए, आंवला बीज रहित 52 रुपए, फूल ईमली बीज रहित 63 रुपए, सालबीज 20 रुपए, चिरौंजी गुठली 126 रुपए, हर्रा साबुत 15 रुपए, बहेड़ा साबुत 17 रुपए, पुवाड़ चरौटा बीज 16 रुपए, गिलोय 40 रुपए, भेलवां 9 रुपए, कुसमी लाख 300 रुपए, रंगीनी लाख 220 रुपए, कुल्लू गोंद 125 रुपए, वन तुलसी बीज 16 रुपए, वन जीरा बीज 70 रुपए, ईमली बीज 11 रुपए, बहेड़ा कचरिया 20 रुपए, हर्रा कचरिया 25 रुपए,नीम बीज 27 रुपए, कुसुम बीज 23 रुपए,रीठा फल सूखा 14 रुपए,शिकाकाई फल्ली सूखा 14 रुपए,सतावर जड़ सूखा 107 रुपए, काजू गुठली 90 रुपए, मालकांगनी बीज 100 रुपए और माहुल पत्ता का 15 रुपए प्रति किलोग्राम न्यूनतम समर्थन मूल्य नियत है।ज्ञातव्य है कि बीजापुर जिले में महिला स्व-सहायता समूहों के माध्यम से 25 हाट-बाजार संग्रहण केन्द्रों में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर लघु वनोपज का संग्रहण किया जा रहा है।वहीं संग्रहित लघु वनोपज का प्राथमिक प्रसंस्करण कार्य में बीजापुर,भैरमगढ़,आवापल्ली तथा भोपालपटनम के वन-धन विकास केन्द्रों से दस-दस महिला स्व-सहायता समूहों की महिलाएं जुड़ी हुई हैं।