Home छत्तीसगढ़ नेशनल लोक अदालत 10 अप्रैल को एवं विशेष लोक अदालत 24 अप्रैल...

नेशनल लोक अदालत 10 अप्रैल को एवं विशेष लोक अदालत 24 अप्रैल को

0

रायगढ़, 30 मार्च2021

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली द्वारा 10 अप्रैल 2021 को सभी मामलों पर नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाना निर्धारित किया गया है। जिसमें न्यायालयों में लम्बित राजीनामा योग्य आपराधिक मामले, श्रम संबंधी मामले, चेक बाउन्स के मामले, पारिवारिक विवाद, मोटर दुर्घटना दावा एवं व्यवहार प्रकृृति के मामलों के अलावा पानी एवं विद्युत बकाया तथा बैंक रिकव्हरी के प्रीलिटिगेशन वाद राजीनामा हेतु रखे जायेंगे।
छत्तीसगढ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के राजस्व न्यायालयों में राजस्व मामले बड़ी संख्या में लम्बित हैं, जिनको देखते हुए, दिनांक 24 अप्रैल 2021 को संपूर्ण छत्तीसगढ राज्य के राजस्व न्यायालयों में ”लम्बित राजस्व मामलों” के निराकरण के लिये ‘विशेष लोक अदालतÓ का भी आयोजन किया जा रहा है। जिस अनुक्रम में जिला मुख्यालय रायगढ़ सहित तहसील राजस्व न्यायालयों में दिनांक 24 अप्रैल 2021 को ‘विशेष लोक अदालतÓ का आयोजन किया जाएगा।
अधिक जानकारी हेतु कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायगढ़ से व्यक्तिगत रूप से एवं फोन नम्बर 07762-220189 एवं ईमेल dlsa.raigarh@gmail.com में सम्पर्क कर सकते है।