Home छत्तीसगढ़ मनरेगा आयुक्त मोहम्मद कैसर अब्दुलहक आज जिले के प्रवास पर

मनरेगा आयुक्त मोहम्मद कैसर अब्दुलहक आज जिले के प्रवास पर

0
मनरेगा आयुक्त मोहम्मद कैसर अब्दुलहक आज जिले के प्रवास पर
manrega

  • पेंड्रा और गौरेला जनपद पंचायतों के विभिन्न पंचायतों में चल रहे निर्माण कार्यो और धान खरीदी केंद्रों का कर रहे सघन निरीक्षण

गौरेला पेंड्रा मरवाही, 3 दिसंबर | महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के आयुक्त मोहम्मद कैसर अब्दुलहक आज जिले के प्रवास पर हैं। वे पेंड्रा और गौरेला जनपद पंचायतों का सघन दौरा कर स्टॉप डेम, आंगनबाड़ी भवन, मुक्तिधाम, प्रतीक्षालय, धान चबूतरा निर्माण, शेड, डबरी निर्माण आदि विकास कार्यों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे रहे हैं।

उन्होंने जनपद पंचायत पेंड्रा के ग्राम लाटा में स्टॉप डेम निर्माण कार्य, सोनबचरवार में आंगनबाड़ी भवन एवं निजी सिंचाई कूप निर्माण, आमाडाँड़ में मुक्तिधाम सह प्रतीक्षालय, नवागांव में धान उपार्जन केंद्र, चबूतरा निर्माण एवं बाजार शेड निर्माण, पनकोटा में स्टॉप डेम निर्माण और ग्राम पंचायत झाबर में निजी डबरी निर्माण तथा पेंड्रा में धान उपार्जन केंद्र का निरीक्षण कर रहे हैं। उनके द्वारा धान खरीदी केन्द्रों में व्यवस्था तथा वहां उपलब्ध सुविधाओं और बारदानों के स्टॉक के बारे जानकारी ली गई। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर नम्रता गांधी, पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल, परियोजना निदेशक आर के खूंटे, कार्यपालन अभियंता आर ई एस शरद श्रीवास्तव, जनपद सीईओ भूपेंद्र सोनवानी सहित मनरेगा से सम्बंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित हैं।

दौरा कार्यक्रम के अनुसार मनरेगा आयुक्त अपरान्ह मे महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के ग्राम धनौली में गौठान निर्माण, धान उपार्जन केंद्र और मुर्गी पालन, बकरी पालन एवं बत्तख पालन के लिए शेड एवं नर्सरी का अवलोकन करेंगे। वे झगराखांड़ में मुक्तिधाम सह प्रतिक्षालय, सधवानी में तालाब निर्माण, खोडरी में धान उपार्जन केंद्र, चबूतरा निर्माण, जोगीसार में आंगनबाड़ी भवन निर्माण तथा ग्राम पंचायत बेलपत में निजी भूमि सुधार कार्यों का अवलोकन करेंगे।