Home देश इन देशों के पास जमा है सबसे ज्यादा सोना, क्या टॉप-5 में...

इन देशों के पास जमा है सबसे ज्यादा सोना, क्या टॉप-5 में भारत भी है शामिल?

0

ज्यादातर लोग सोना इसलिए खरीदते हैं क्योंकि मुसीबत के समय वह बड़ी आर्थिक परेशानी से उन्हें बचा सकता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आम लोगों की तरह विभिन्न देश भी कठिनाइयों से बचने के लिए सोना रिजर्व करके रखते हैं. यहां हम आपको दुनिया के सबसे ज्यादा गोल्ड रिजर्व वाले 5 देशों के बारे में बता रहे हैं.

दुनिया के टॉप-5 गोल्ड रिजर्व वाले देशों की सूची में संयुक्त राज्य अमेरिका का नाम पहले नंबर पर आता है. अमेरिका के पास दुनिया में सबसे ज्यादा 8 हजार 133 मीट्रिक टन गोल्ड रिजर्व है

गोल्ड रिजर्व के मामले में दूसरा नंबर यूरोपीय देश जर्मनी का आता है. जर्मनी के पास 3 हजार 355 मीट्रिक टन गोल्ड रिजर्व में रखा हुआ है. हालांकि, अर्थव्यवस्था के मामले में कई देश जर्मनी से आगे है.

दुनिया में सबसे ज्यादा गोल्ड रिजर्व वाले देशों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर इटली का नाम आता है. इटली के पास 2 हजार 452 मीट्रिक टन सोना गोल्ड रिजर्व के तौर पर सुरक्षित रखा हुआ है.

सबसे ज्यादा गोल्ड रिजर्व वाले देशों में चौथे नंबर पर भी यूरोपीय देश फ्रांस का नाम आता है. फ्रांस के पास गोल्ड रिजर्व के रूप में 2437 मीट्रिक टन सोना रखा हुआ है. इस लिस्ट में टॉप-5 में बिट्रेन जैसे देश का नाम नहीं है.

गोल्ड रिजर्व के मामले में पांचवां नंबर रूस का आता है रूस के पास 2330 मीट्रिक टन सोना रिजर्व रखा हुआ है. इस लिस्ट छठे नंबर पर 2113 टन सोने के साथ चीन का नाम आता है. वहीं इस लिस्ट में भारत का नाम काफी बाद में आता है. 787 मीट्रिक टन गोल्ड रिजर्व के साथ भारत 9वें नंबर पर है.