Home देश छोटे निवेशकों को बड़ा फायदा देगी मोदी सरकार की ये स्कीम, 8...

छोटे निवेशकों को बड़ा फायदा देगी मोदी सरकार की ये स्कीम, 8 फीसदी से ज्यादा मिलेगा ब्याज

0

अगर आप निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो मोदी सरकार की ये स्कीम आपके लिए बेहतर साबित हो सकती है. स्मॉल सेविंग्स स्कीम की सबसे खास बात यह है कि यह सरकार द्वारा सपोर्टेड है और इसमें सुरक्षित रिटर्न की गारंटी है. केंद्र सरकार ने दिसंबर तिमाही के लिए पांच साल की रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम यानी आरडी पर ब्याज दर बढ़ा दी और अन्य सभी छोटी बचत योजनाओं के लिए दरें बरकरार रखीं. सरकार हर तिमाही दर की समीक्षा करती है.

छोटी बचत योजनाएं सरकार समर्थित होती हैं. ऐसे में निवेशक अपने निवेश पर सुनिश्चित रिटर्न की उम्मीद कर सकते हैं. इनमें से कई छोटी बचत योजनाएं जैसे पीपीएफ और एससीएसएस इनकम टैक्स लाभ के लिए योग्य हैं. आपको आईटी अधिनियम की धारा 80सी के तहत डेढ़ लाख तक का लाभ मिलता है. ये छोटी बचत योजनाएं आपके पोर्टफोलियो में विविधता लाने के लिए अच्छे विकल्प हो सकती हैं.

अक्टूबर-दिसंबर 2023 तिमाही के लिए इन बचत योजनाओं पर ब्याज दरें
हिन्दुस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक पीपीएफ पर 7.1 फीसदी, SCSS पर 8.2 फीसदी, सुकन्या योजना पर 8.0 फीसदी, NSC पर 7.7 फीसदी, PO पर 7.4 फीसदी, किसान विकास पत्र पर 7.5 फीसदी, 1 ईयर डिपॉजिट पर 6.9 फीसदी, 2-Year Deposit पर 7.0 फीसदी, 3-Year Deposit पर 7.0 फीसदी, 5-Year Deposit पर 7.5 फीसदी, 5-Year RD पर 6.7 फीसदी ब्याज मिलेगा.