Home देश 72 रुपये से चला शेयर, 4000 तक पहुंचा, एक खबर से गिरकर...

72 रुपये से चला शेयर, 4000 तक पहुंचा, एक खबर से गिरकर पहुंचा 500 तक, अब पिछले 9 दिनों में डबल

0

जिस शेयर के बारे में हम बात कर रहे हैं, वह पिछले 9 दिनों में सुपर-स्पीड पर चल रहा है. पिछले 9 कारोबारी सेशन्स में यह शेयर निवेश को डबल कर चुका है. अडानी ग्रुप के इस स्टॉक की कहानी काफी दिलचस्प है. कुछ साल पहले तक यह शेयर 72 रुपये के आसपास था. अगले कुछ वर्षों में ऐसा भागा कि 4,000 रुपये के भाव तक पहुंच गया. इसी बीच एक ऐसी खबर आई की धड़ाम से गिरा और लगभग 500 रुपये को छू गया. समझा जा रहा था कि इसके लिए भविष्य बहुत अच्छा नहीं होगा, मगर इसने सारे कयासों को धत्ता बता दिया और अब हर दिन कुलांचे भरकर दौड़ रहा है. इस स्टॉक का नाम है अडानी टोटल गैस लिमिटेड (AGTL).

आज (7 दिसंबर 2023) को खबर लिखे जाने तक एजीटीएल का शेयर 8 फीसदी से अधिक उछाल के साथ 1,139 रुपये पर ट्रेड हो रहा था. पिछले महीने 28 नवम्बर को इस शेयर में जबरदस्त तेजी आई थी. उस दिन यह शेयर 20 फीसदी के अपर सर्किट लगाकर 644 रुपये पर बंद हुआ था. उस दिन को बाद अडानी ग्रुप का यह स्टॉक तीन बार 20 फीसदी का अपर सर्किट लगा चुका है. मतलब 3 दिनों में 60 फीसदी का रिटर्न. तीन सर्किटों में दो सर्किट कल और परसों (6 और 5 दिसंबर) को लगाए.

9 दिनों में 112 फीसदी रिटर्न
24 नवम्बर को AGTL का शेयर 536.95 रुपये पर बंद हुआ था. आज का भाव 1,139 रुपये है. तब से अब तक 8 दिन फुल ट्रेडिंग हुई है और आज के सेशन की ट्रेडिंग जारी है. यदि दोनों भाव के बीच की प्रतिशत में अंतर देखें तो यह 112.12% हो जाता है. मतलब यह कि शेयर दोगुने से भी अधिक का रिटर्न निवेशकों को दे चुका है और हर दिन काफी तेज गति से भाग रहा है.