सरगुजा; 07 दिसंबर 2023: खान सुरक्षा महानिदेशालय, धनबाद द्वारा कोयला खदानों में माइनिंग सरदार दक्षता प्रमाण पत्र के लिए बुधवार को आयोजित परीक्षा में परसा केते कॉलरी लिमिटेड (पीकेसीएल) में प्रशिक्षण ले रहे नौ उम्मीदवार परीक्षा मे उपस्थित हुए। जिले के उदयपुर विकासखंड में स्थित पीकेसीएल की खदान परसा ईस्ट केते बासेन (पीईकेबी) में स्थानीय युवाओं के लिए देश की खदानों में एक महत्वपूर्ण पद ‘माइनिंग सरदार’ दक्षता प्रमाण पत्र की परीक्षा की तैयारी कराया जा रही है। ये सभी युवा इस परीक्षा में उत्तीर्ण हो जाते हैं तो खनन कंपनियों में बहुत ही जरुरी तथा जिम्मेदारी वाले पदों के साथ-साथ बेहतर वेतन और तरक्की की संभावनाएं खुल जाएंगी।
पीकेसीएल परिसर में ‘प्रगति परियोजना’ के अंतर्गत निःशुल्क कोचिंग कार्यक्रम का शुभारम्भ 2 मई 2023 को किया गया था। अदाणी नेचुरल रिसोर्सेज जो की पीईकेबी माइन को विकसित कर संचालित कर रहा है उसका उद्देश्य स्थानीय लोगों की तकनीकी कुशलता बढ़ाकर उनको सतत् विकास हेतु प्रोत्साहित करना है। जिसके अंतर्गत वैधानिक नियोक्ता के रूप में परियोजना प्रभावित ग्रामों के सक्षम युवाओं को खनन उद्योग से जोड़ने के लिए जरुरी व्यावसायिक प्रशिक्षण देकर जिम्मेदारी के स्तर को बढ़ाना है। इस प्रशिक्षण के दौरान कुशल नेतृत्व के लिए प्रथम बैच में खदान में कार्यरत ग्राम परसा, साल्ही, बासेन, घाटबर्रा, जनार्दनपुर, हरिहरपुर, फतेहपुर, इत्यादि ग्रामों के 12 वीं पास कर चुके कुल 20 सक्षम उम्मीदवारों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। जिनमें से तीन या उससे अधिक साल पूरा कर चुके नौ उम्मीदवार माइनिंग सरदार दक्षता प्रमाणपत्र के लिए परीक्षा में शामिल हुए हैं।