Home देश कांग्रेस सांसद के ठिकानों पर चौथे दिन भी IT की रेड जारी,...

कांग्रेस सांसद के ठिकानों पर चौथे दिन भी IT की रेड जारी, 3 दिन में मिला 225 करोड़ कैश, गिनने के लिए मशीनें तक पड़ गईं कम

0

शराब बनाने वाली एक कंपनी के खिलाफ टैक्स चोरी के मामले में झारखंड और ओडिशा में कई ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी शनिवार को चौथे दिन भी जारी है. इनकम टैक्स अधिकारियों ने यहां अब तक कैश से भरे 156 बैग बरामद किए हैं, जिसमें 225 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी मिली है. आयकर विभाग से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, रांची स्थित धीरज साहू के आवास से आयकर अधिकारियों की टीम शनिवार सुबह तीन बैग लेकर निकली. सूत्रों के मुताबिक, इन बैग्स में साहू के आवास से बरामद जूलरी भरी थी.

आयकर विभाग ने संबलपुर, बोलांगीर, टिटिलागढ़, बौध, सुंदरगढ़, राउरकेला और भुवनेश्वर में छापेमारी की. शराब का कारोबार करने वाली कंपनी ने अभी तक छापे को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. वहीं समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, शराब कंपनी से कथित तौर पर संबंध रखने वाले झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू से जब संपर्क करने की कोशिश की गई, तो उनका मोबाइल फोन बंद मिला. उनके रांची स्थित कार्यालय में कर्मचारियों ने बताया कि सांसद उपलब्ध नहीं हैं.

अब तक गिने गए बस 20 करोड़ रुपये
वहीं आयकर अधिकारियों के मुताबिक आयकर विभाग ने ओडिशा स्थित शराब बनाने वाली एक कंपनी के खिलाफ टैक्स के आरोप में शुक्रवार को तीसरे दिन भी छापे मारे और नकदी से भरे 156 बैग बरामद किए. उन्होंने बताया कि इन बैग से बरामद नकदी में से अब तक 20 करोड़ रुपये गिने जा चुके हैं. इसके साथ ही छापेमारी में अब तक 225 करोड़ रुपये बरामद किए गए हैं.

आयकर विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को बोलांगीर जिले के सुदापाड़ा में छापेमारी के दौरान नकदी से भरे 156 बैग बरामद किए. एक अधिकारी ने कहा, ‘156 बैग में से केवल छह-सात की गिनती की गई, जिसमें 25 करोड़ रुपये की रकम पाई गई.’

सबसे बड़ी शराब कंपनियों में शुमार ‘बलदेव साहू एंड ग्रुप ऑफ कंपनीज’
देश की सबसे बड़ी शराब बनाने वाली और बिक्री करने वाली कंपनियों में शुमार ‘बलदेव साहू एंड ग्रुप ऑफ कंपनीज’ के बोलांगीर कार्यालय पर छापेमारी के दौरान बृहस्पतिवार को लगभग 200 करोड़ रुपये नकद जब्त किए गए. बुधवार को सुंदरगढ़ शहर के सरगीपाली में कुछ घरों, कार्यालयों और शराब उत्पादन इकाई पर छापेमारी की गई थी.