Home छत्तीसगढ़ सक्षम द्वारा एनएसएस कार्यक्रम में जन जागरूकता

सक्षम द्वारा एनएसएस कार्यक्रम में जन जागरूकता

0

दिनांक 2 जनवरी 2024 मंगलवार को शासकीय मदनलाल शुक्ला महाविद्यालय सीपत का एनएसएस कैंप उनी गांव में लगा हुआ था जिसमें सक्षम संस्था को आमंत्रित किया गया इस कैंप में सक्षम संस्था के महिला प्रमुख श्रीमती शेफाली घोष द्वारा स्वास्थ्य के विषय में बच्चों को जानकारी दिए एवं फास्ट फूड से परहेज करने के लिए बच्चों को सलाह दी गई। तत्पश्चात सक्षम के प्रांत सचिव अनूप पांडे जी द्वारा नेत्रदान रक्तदान देहदान एवं सक्षम राइटर सेवा के बारे में जानकारी दी गई सक्षम के जिला सचिव श्री निर्मल कुमार घोष द्वारा रक्तदान करने से रक्तदाता को क्या लाभ होता है इस बारे में जानकारी दी गई एवं यातायात नियमों के बारे में लोगों को जागरूक किया उसी के साथ नशे के खिलाफ नशा मुक्ति निजात अभियान के अंतर्गत नशे के विभिन्न प्रकार एवं नशे से शरीर को किस प्रकार हानि होता है और उससे बचने के उपाय के बारे में जानकारी दिया ऊर्जा संरक्षण एवं जल संरक्षण एवं ऊर्जा के विभिन्न प्रकारों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दिए छोटी-छोटी टिप्स दी गई जिससे हम ऊर्जा संरक्षण एवं जल संरक्षण कर सकते हैं। सक्षम की ओर से श्री अनूप पांडे, निर्मल कुमार घोष, शेफाली घोष ,रामकली तिवारी ,एवं पूनम पांडे ने सहभागिता निभाई सीपत महाविद्यालय के एनएसएस प्रभारी शत्रुघ्न धृतरा लहरे जी के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में सक्षम के कार्यों से प्रभावित होकर सेवा कार्य के लिए तेरा बच्चों ने अपना नाम एवं मोबाइल नंबर दर्ज करवाई।