Home देश पेट्रोल डीजल की कीमतों में बदलाव जारी

पेट्रोल डीजल की कीमतों में बदलाव जारी

0

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार बदलाव जारी है. बुधवार सुबह करीब 6 बजे WTI क्रूड 0.61% बढ़कर 78.03 डॉलर प्रति बैरल पर बिक रहा है. वहीं, ब्रेंट क्रू़ड 0.53% बढ़कर 82.38 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. वहीं, भारत में तेल मार्केटिंग कंपनियों ने 13 मार्च को पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट जारी कर दिए हैं. भारत में हर सुबह 6 बजे ईंधन के ताजा रेट जारी किए जाते हैं.

महाराष्ट्र में पेट्रोल की कीमत में 8 पैसे और डीजल में 6 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. उत्तर प्रदेश में पेट्रोल 15 पैसे महंगा हो गया है, जबकि डीजल के दाम में 16 पैसे का इजाफा हुआ है. राजस्थान में आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं है. बिहार में पेट्रोल और डीजल की कीमत में क्रमश: 18 पैसे और 19 पैसे की गिरावट हुई है. मध्य प्रदेश में बुधवार को पेट्रोल 13 पैसे लो वहीं डीजल 12 पैसे महंगा हो गया है. इसके अलावा छत्तीसगढ़ में पेट्रोल 5 पैसे और डीजल की कीमत में 4 पैसे की गिरावट आई है. हिमाचल प्रदेश में पेट्रोल और डीडल सस्ते हुए हैं. वहीं, आंध्र प्रदेश में भी पेट्रोल 62 पैसे और डीजल 56 पैसे महंगा हो गया है.

चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
– दिल्ली में पेट्रोल 96.76 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर है.
– मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर है.
– कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर है.
– चेन्नई में पेट्रोल 102.86 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है.

इन शहरों में कितने बदले दाम
– नोएडा में पेट्रोल 96.76 रुपये और डीजल 89.93 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– गाजियाबाद में 96.58 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर हो गया है.