Home छत्तीसगढ़ मतदान प्रक्रिया के संबंध में 28, 30, 31 मार्च और 1 अप्रैल...

मतदान प्रक्रिया के संबंध में 28, 30, 31 मार्च और 1 अप्रैल को प्रशिक्षण कार्यक्रम निर्धारित

0

प्रशिक्षण में अनिवार्य रूप से उपस्थित रह कर गंभीरता से प्रशिक्षण प्राप्त करने कलेक्टर ने दिए निर्देश

*आवश्यक सेवा के तहत पेय जल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिए निर्देश*

*चुनाव कार्य के साथ साथ विभागीय दायित्वों का भी करें निर्वहन*

लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 की तैयारियों के तहत मतदान प्रक्रिया के संबंध में प्रशिक्षण आयोजित करने कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी के निर्देशानुसार 28, 30, 31 मार्च साथ ही 1 अप्रैल को प्रशिक्षण कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। कलेक्ट्रेट के अरपा सभा कक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने निर्वाचन के नियमों एवं प्रावधानों से अवगत कराने साफ्टवेयर में एण्ट्री सभी अधिकारियों, कर्मचारियों ,सेक्टर अधिकारियों को प्रशिक्षण में अनिवार्य रूप से उपस्थित रह कर गंभीरता से प्रशिक्षण प्राप्त करने के निर्देश दिए हैं। निर्वाचन कार्य से संलग्न अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सेमरा, पेण्ड्रा और मरवाही में सुबह 10 बजे से शाम 5ः30 बजे तक मतदान प्रक्रिया के संबंध में प्रशि़क्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
कलेक्टर ने निर्वाचन की तैयारियों के तहत निर्वाचक नामावली, ईवीएम मशीनों का रख-रखाव, रूट चार्ट, निर्वाचन सामग्री, सभी चेक पोस्टों ने वीडियो टीम तैनाती, जिला स्तरीय कंट्रोल रूम, चलने फिरने में असमर्थ
वहीं,दिव्यांग मतदाताओं के लिए सभी मतदान केन्द्रांे में मतदाता रथ की व्यवस्था, मतदान दलों के लिए मेडिकल किट और मतदान कार्य में संलग्न अधिकारियों कर्मचारियों का परिचय पत्र बनाने सहित सभी तैयारियों के लिए संबंधित कार्य के नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि गर्मी के मौसम में पेय जल की समस्या आवश्यक सेवा के तहत जिले में पेय जल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी को निर्देश दिए।
उन्होने सभी जिला अधिकारियों को चुनाव कार्य के साथ साथ विभागीय दायित्वों का भी निर्वहन करने को कहा। बैठक में वनमंडलाधिकारी रौनक गोयल, अपर कलेक्टर नम्रता आनंद डोंगरे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी आनंदरूप तिवारी, परियोजना निर्देशक डीआरडीए कौशल प्रसाद तेन्दूलकर, संयुक्त कलेक्टर प्रिया गोयल, एसडीएम मरवाही दिलेराम डाहिरे ,पेण्ड्रारोड अमित बेक सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।