खिलाड़ियो को बेहतर खेल सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश
गौरेला पेंड्रा मरवाही, 27 मार्च 2024/कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने फिजीकल कालेज पेण्ड्रा का निरीक्षण कर खेल गतिविधियों की जानकारी ली। उन्होंने खिलाड़ियों को बेहतर खेल सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने फिजिकल कालेज परिसर, खेल मैदान, जिमनास्टिक हॉल के निरीक्षण के साथ ही 14 से 20 वर्ष आयु वर्ग की कबड्डी खेल के अभ्यासरत बालिका खिलाड़ियोें से मिली और उन्हें खेलो के प्रति प्रोत्साहित किया।
कलेक्टर ने जिला खेल अधिकारी सीमा डेविड से विभिन्न खेल गतिविधियों के लिए उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं और भविष्य में होने वाली टूर्नामेंट के बारे में जानकारी ली। उन्होने खिलाड़ियों की सुविधा के लिए जिमनास्टिक हॉल के सामने बाउण्ड्री के भीतर खुले स्थान में शेड निर्माण कराने और बेहतर खेल सुविधाएं उपलब्ध कराने के एसडीएम पेण्ड्रारोड श्री अमित बेक को निर्देश दिए। उन्होनें जिला खेल अधिकारी को गर्मी की छुट्टी में स्कूली बच्चों और खिलाड़ियों को विभिन्न खेलों का अभ्यास कराने कहा। इस अवसर पर कबड्डी खेल के कोच कौशल कुमार ने जूनियर एवं सीनियर वर्ग में राष्ट्रीय स्तर के कबड्डी के प्रतिभावान खिलाड़ियों की जानकारी दी।