Home देश ईरान-इजरायल युद्ध की आहट के बीच कच्चा तेल सपाट, इन शहरों में...

ईरान-इजरायल युद्ध की आहट के बीच कच्चा तेल सपाट, इन शहरों में घटे और बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

0

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में तेजी का रुख बरकरार है. ब्रेंट क्रूड का भाव 90 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर चल रहा है. हालांकि, ईरान और इजरायल के बीच बढ़ते जंग के आसार के चलते इसमें और तेजी आ सकती है. इस बीच 13 अप्रैल को देशभर में पेट्रोल-डीजल के नए रेट (Petrol Diesel Latest Price) जारी कर दिए हैं. देश में हर दिन सुबह 6 बजे सरकारी तेल कंपनियां पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें जारी करती हैं. ऐसे में घर से गाड़ी लेकर निकलने से पहले जान लें कि आज आपके शहर में पेट्रोल-डीजल के क्या रेट (Petrol Diesel Rates) हैं.

देश के 4 महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. हालांकि, अन्य राज्यों में ईंधन महंगा और सस्ता हो गया है. छत्तीसगढ़, दमन और द्वीप, गोवा समेत कुछ राज्यों में पेट्रोल के दाम बढ़े हैं जबकि गुजरात, हरियाणा और कर्नाटक में ईंधन के दाम में कमी आई है.

4 महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
-दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये और डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर है.

-मुंबई में पेट्रोल की कीमत 104.21 रुपये और डीजल 92.15 रुपये प्रति लीटर है.

-कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 103.94 रुपये और डीजल 90.76 रुपये प्रति लीटर है.

-चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.75 रुपये और डीजल 92.34 रुपये प्रति लीटर है.

अन्य प्रमुख शहरों में क्या हैं पेट्रोल-डीजल के रेट?
नोएडा: पेट्रोल 94.65 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.94 रुपये प्रति लीटर

गुरुग्राम: पेट्रोल 94.94 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.03 रुपये प्रति लीटर

बेंगलुरु: पेट्रोल 99.84 रुपये प्रति लीटर और डीजल 85.92 रुपये प्रति लीटर

चंडीगढ़: पेट्रोल 94.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल 82.38 रुपये प्रति लीटर

हैदराबाद: पेट्रोल 107.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.63 रुपये प्रति लीटर

जयपुर: पेट्रोल 104.88 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.34 रुपये प्रति लीटर

पटना: पेट्रोल 105.89 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.03 रुपये प्रति लीटर

लखनऊ: पेट्रोल 94.65 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.74 रुपये प्रति लीटर