भारतीय सर्राफा बाजार में उछाल थमने का नाम नहीं ले रही है. आज, 15 अप्रैल, 2024 को भी सोना और चांदी दोनों की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. महंगा होने के बाद सोने की कीमत 72 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार हो गया है. वहीं, चांदी का भाव 83 हजार रुपये प्रति किलोग्राम से ज्यादा है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) ने यह जानकारी दी है.
दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 300 रुपये की तेजी के साथ 73,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर जा पहुंचा. इससे पहले के कारोबारी सत्र में सोना 72,750 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था.
आज कितने पर पहुंच गई चांदी?
इसी तरह चांदी की कीमत 500 रुपये के उछाल के साथ 85,700 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई. इससे पहले के कारोबारी सत्र में यह 85,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था. एचडीएफसी सिक्योरिटीज में सीनियर एलालिस्ट-जिंस सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘विदेशी बाजारों से सकारात्मक संकेत लेते हुए दिल्ली के बाजारों में सोने की हाजिर कीमत (24 कैरेट) 73,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही है जो पिछले बंद भाव से 300 रुपये की तेजी को दर्शाता है.’’
विदेशी बाजारों में सोने की कीमत में तेजी
अंतरराष्ट्रीय बाजार कॉमेक्स में हाजिर सोना 2,355 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद भाव से 12 डॉलर अधिक है. इसके अलावा चांदी भी तेजी के साथ 28.25 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है. पिछले सत्र में यह 27.84 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी.
मिस्ड कॉल से सोने का रेट जानना है बेहद आसान
उल्लेखनीय है कि आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं.