बिलासपुर/ सूर्यवंशी शिक्षा युवा समिति रतनपुर परिक्षेत्र 7के तत्वाधान में विश्व रत्न ,भारत के संविधान निर्माता दलितों का महीहा भीमराव अम्बेडकर जयंती समारोह आयोजित किया गया जिसमें 10 गांव में रैली निकाली गई । जिसमे 251बाईक,रैली के माध्यम से बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का जय जयकार करते हुए नगर एवम गांवों में डॉ.भीमराव अंबेडकर के संदेशों को पहुंचाया गया ।
वहीं,जगह-जगह जरूरतमंदों को फल बांट कर उनका जन्म उत्सव मनाया गया जिसमें सूर्यवंशी समाज के साथ अन्य समाज के लोगो ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया । आम जनता को बाबा साहब का नारा शिक्षित बनो,संगठित रहो,संघर्ष करो
के सिद्धांतो के बारे में बताया गया और लोगो को शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया जिसमें खास तौर पर सूर्यवंशी समाज के महिला शिक्षा स्तर को बढ़ावा देने पर विचार किया गया, जिसमें समिति अध्यक्ष प्रकाश माथुर,उपाध्यक्ष संजय कौशिक ,कोषाध्यछ सत्यप्रकाश माथुर ,संचालक संजीव बनर्जी, संजय कोशले, राकी अनुरागी,सौरभ दिनकर,अवलोक,उत्तम,कमलकांत
जागेश्वर,शैलेंद्र,हितेश्वर,मनीष, सावन,वेदभूषण,स्वप्निल,
रोमित ,भूपेंद्र के अलावा रतनपुर परिक्षेत्र अध्यक्ष रामरतन भारद्वाज – सर्किल अध्यक्ष भगतराम
शोकी,सेमरा सर्किल अध्यक्ष सहादेव
लास्कर,दैजा बीजा सर्किल अध्यक्ष
प्रदीप कोशाले, जिला सूर्यवंशी समाज के उपाध्यक्ष रहसराम गढ़ेवाल,बिलासपुर से मुख्य प्रवक्ता बौद्ध जी, महिलांगे जी, सूर्यवंशी समाज के सभी गांव ,समाज के द्वारा सहयोग दिया गया जिससे यह कार्यक्रम सफल हो सका ।