Home देश इस टेलीकॉम कंपनी का खुल गया एफपीओ, भारत सरकार है सबसे बड़ी...

इस टेलीकॉम कंपनी का खुल गया एफपीओ, भारत सरकार है सबसे बड़ी स्टेक होल्डर

0

आदित्य बिरला ग्रुप (Aditya Birla Group) टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आईडिया लिमिटेड का फॉलो ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) आज खुल गया है. इसमें आज से बिडिंग शुरू हो गई है. इस एफपीओ में 22 अप्रैल तक बोली लगाई जा सकती है. एफपीओ के जरिये इसकी योजना 18,000 करोड़ रुपये जुटाने की है. राशि के लिहाज से यह देश का सबसे बड़ा एफपीओ (Biggest FPO of India) होगा. इसमें से 5,400 करोड़ रुपये एंकर इंवेस्टर्स से जुटाए भी जा चुके हैं. हम बता रहे हैं इस इश्यू के बारे में सबकुछ.

वोडाफोन आइडिया एफपीओ का प्राइस बैंड 10 रुपये से 11 रुपये प्रति यूनिट के बीच निर्धारित किया गया है. 1,298 इक्विटी शेयरों की न्यूनतम बोली सीमा है, और उससे आगे 1,298 इक्विटी शेयरों के गुणकों में बोलियां लगाई जा सकती हैं.

कितना करना होगा न्यूनतम निवेश
इस एफपीओ के लिए एक लॉट में 1298 शेयर हैं जिसके लिए न्यूनतम 12,980 रुपये का निवेश करना होगा. एफपीओ मुद्दे को लेकर सभी बाजार विशेषज्ञ उत्साहित नजर आ रहे हैं. वोडाफोन आइडिया एफपीओ पर ग्रे मार्केट में 1.50 रुपये प्रीमियम चल रहा है. इन्वेस्टरगेन.कॉम के अनुसार, VI FPO के लिए अपेक्षित लिस्टिंग मूल्य 12.5 रुपये है. लिस्टिंग के समय यह लगभग 13.64% का लाभ दे सकता है.

एंकर इनवेस्टर्स से मिल गए 5,400 करोड़ रुपये
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया ने 5,400 करोड़ रुपये जुटाने के लिए 74 एंकर निवेशकों को 11 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 491 करोड़ शेयर आवंटित किए हैं. इस एफपीओ में जीक्यूजी पार्टनर्स, यूबीएस, ऑस्ट्रेलियनसुपर, फिडेलिटी, रेडव्हील फंड्स, अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी, ऑलस्प्रिंग ग्लोबल इन्वेस्टमेंट्स, मॉर्गन स्टेनली इन्वेस्टमेंट फंड्स, गवर्नमेंट पेंशन फंड ग्लोबल, कॉप्थल मॉरीशस इन्वेस्टमेंट और सोसाइटी जेनरल जैसे विदेशी संस्थागत निवेशकों ने पैसे लगाए हैं. इनके साथ ही एचडीएफसी म्यूचुअल फंड, क्वांट म्यूचुअल फंड, मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड, बड़ौदा बीएनपी पारिबा म्यूचुअल फंड और 360 वन जैसे घरेलू म्यूचुअल फंड ने भी निवेश किया है.