Home देश छत्तीसगढ़ में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, तेज हवा-गरज के साथ हो...

छत्तीसगढ़ में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, तेज हवा-गरज के साथ हो सकती बारिश

0

छत्तीसगढ़ में अब तापमान में वृद्धि के साथ गर्मी के बढ़ने के संकेत हैं. अगले 24 घंटों में कुछ स्थानों पर तेज हवा, गरज चमक और हल्की बारिश की संभावना भी मौसम विभाग के द्वारा जताई गई है. मंगलवार को तापमान में 3 डिग्री तक की वृद्धि हुई. राजधानी रायपुर में 60 फीसदी बादल थे. लेकिन रह रहकर धूप भी निकलती रही. यहां अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री सेल्सियस रहा. पिछली रात आधी, गरज-चमक के साथ रायपुर में 7.6 मिलीमीटर बारिश हुई. वहीं नमी बढ़कर 76 प्रतिशत तक पहुंच गई.

मौसम विभाग का अनुमान है कि बुधवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास होगा. मौसम विशेषज्ञ एच. पी. चंद्रा ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पाकिस्तान के ऊपर स्थित है. एक उत्तर दक्षिण द्रोणिका, हवा की अनियमित गति मराठवाड़ा से दक्षिण केरल तक है.

छत्तीसगढ़ में 24 अप्रैल को एक दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ अंधड़ तथा वज्रपात की भी संभावना है. प्रदेश में अधिकतम तापमान में वृद्धि संभावित है.

मौसम विभाग ने बीते 24 घंटे में प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री डोंगरगढ़ का दर्ज किया है इसके अलावा कोरिया का 37.3 डिग्री, सूरजपुर का 38.4 डिग्री, बलरामपुर का 38.9 डिग्री, सरगुजा 37.1 डिग्री, जशपुर का 37.9 डिग्री, बिलासपुर का 37.6 डिग्री, रायपुर 38.4 डिग्री, दुर्ग 36.2 डिग्री, राजनांदगांव का 39.5 डिग्री, बालोद 39 डिग्री, कांकेर 38.6 डिग्री, नारायणपुर 35.8 डिग्री, बस्तर 37.6 डिग्री, बीजापुर 39.9 डिग्री और दंतेवाड़ा का अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है.