छत्तीसगढ़,
बिलासपुर- सूर्यवंशी समाज रतनपुर परिक्षेत्र के तत्वावधान में अम्बेडकर युवा शिक्षा समिति के द्वारा समाज में जन्मे महापुरुषों का समय समय पर जयंती मनाया जाता है जिसमें विगत माह 22 जून को ग्राम सिंघरी में कबीर जयन्ती के अवसर पर अम्बेडकर युवा शिक्षा समिति के सदस्यों को मनोनित कर पदाधिकारियों का चयन किया गया।साथ ही सिंघरी सर्किल के समीप ग्राम पंचायत भरवीडीह के मंगल भवन पर निःशुल्क कोचिंग क्लास चलाया जा रहा है। जिसमें बच्चे 25 से 30 की संख्या मे प्रतिदिन पढ़ने आते हैं इसी कड़ी में शिक्षक ज्ञानचंद इंदुवा जी के द्वारा अम्बेडकर युवा शिक्षा समिति के माध्यम से बच्चों को पेन कॉपी पेंसिल और शिक्षिका को अन्य सामग्री समिति के द्वारा प्रदान किया गया और सम्मानित भी किया गया जिसमें प्रमुख रूप से भगतराम शोकी,सत्यप्रकाश माथुर,संजय कौशिक, क्रांति माथुर,कुशल इंदुवा,शैलेंद्र श्यामले, अवलोक प्रकाश कमल,मनीराम इंदुवा, जागेश्वर कौशिक, रोमित माथुर,और शिक्षिका मंदाकिनी माथुर और सभी बच्चे उपस्थित रहे ।*