रतनपुर। वार्ड तीन महामाया वार्ड से टेप नल के गंदे पानी के इस्तेमाल से शुरू हुआ डायरिया का प्रकोप रतनपुर में थमने का नाम नही ले रहा। लैब टेस्ट रिपोर्ट में टेप नल के पानी मे कई प्रकार के वायरस होना बताया गया बावजूद इसके स्थानीय नगर पालिका प्रशासन अपने उदासीन रवैये पर अड़ा हुआ है मानो नगर के स्वास्थ्य की उनकी कोई जिम्मेदारी नही है पानी टँकी और पाइप लाइनों की सफाई तो दूर बैक्टीरिया के खात्मे के लिए भी किसी प्रकार का कोई पहल पालिका द्वरा नही किया जा रहा है मुख्य नगर पालिका अधिकारी व अध्यक्ष केवल अपने स्टेटस में सफाई कर्मचारियों की फोटो डालने तक ही गम्भीर दिखाई दे रहे है।
समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज तो बेहतर से बेहतर किया जा रहा पर स्थिति कोरोना से भी भयानक होती जा रही क्योंकि यहाँ इलाज के लिए बिस्तर नही है इसलिए टेबल कुर्सी पर बिठाकर इलाज किया जा रहा है।
डायरिया ने अब हैजा महामारी का रूप ले लिया है। हर मोहल्ले में डायरिया का प्रकोप दिख रहा है,रतनपुर सीएचसी में मरीजों की लाइन लगनी है शुरू हो गई है अब तक यहां किसी कि मौत की खबर तो नही आई है पर ऐसे स्थिति रही आगे कहा नही जा सकता सिर्फ भगवान भरोसे ही रह गई है।
आखिर नगर पालिका अपनी जिम्मेदारी से पीछे क्यों हट रही है सोचने वाली बात है?
*सावधानी*
रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ.विजय चंदेल ने की लोगो से अपील पानी उबाल कर ठंडा कर पिए,हाथ को साबुन से धोकर ही खाने की वस्तु को छुए,बिना पके कच्छा चीज न खाए