Home छत्तीसगढ़ शासकीय बहु उच्च माध्यामिक विद्यालय पेंड्रा में सम्मान समारोह के अवसर पर...

शासकीय बहु उच्च माध्यामिक विद्यालय पेंड्रा में सम्मान समारोह के अवसर पर एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत पौधा रोपण

0

“एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत, स्वामी आत्मानंद शास बहु उच्च मा वि पेंड्रा, संबद्ध अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर के एन एस एस स्वयंसेवकों ने विद्यालय के प्राचार्य श्री एल पी डाहिरे की निर्देशन में आज विद्यालय परिसर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा जनप्रतिनिधि, स्वयंसेवको के सहयोग से एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत पर्यावरण संरक्षण की कड़ी में फलदार पौधों का रोपण कार्यक्रम विद्यालय परिसर में आयोजित किया गया!

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री रमेश साहू पार्षद वार्ड क्रमांक 12 नगर पंचायत पेंड्रा एवं विशेष अतिथि श्री राजेंद्र केसरी भूतपूर्व छात्र मल्टीपरपज पेंड्रा ने एक पौधा अपनी माँ के नाम पर लगाकर किया! कार्यक्रम के दौरान श्री रमेश साहू जी के द्वारा विद्यालय के रूम नम्बर 19 प्रर्दशन हॉल में फॉल सीलिंग, बेडमिंटन कोट में इंडोर गेम हेतु प्रोफाइल शीट का सेड एवं शिक्षक कॉलोनी में सेनेटरी निमार्ण का कार्य कराने की घोषणा की! वहीं श्री प्राचार्य द्वारा छात्रों को बताया गया कि वार्ड पार्षद श्री रमेश साहू जी द्वारा विद्यालय को पार्षद निधि से पचास हजार रुपए का साउंड सिस्टम प्रदान किया गया है जिसके लिए विद्यालय परिवार श्री साहू जी का आभारी हैं! उक्त कार्यक्रम में विद्यालय के वरिष्ठ व्याख्याता श्री बी एल पात्रे सर , श्री डी एस लहरे, गिरिजा श्रीवास , कार्यक्रम अधिकारी श्री कमलेश साहू , श्री कुरेशी सर, सहायक कार्यक्रम अधिकारी कमलेश यादव, सुरेश साहू व स्वयंसेवक उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन श्री बी एल पात्रे ने किया एवं विद्यालय के वरिष्ठ व्याख्याता जी आर राठौर द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया! कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य द्वारा मुख्य अतिथि को साल एवं श्री फल से भेटकर सम्मानित किया!