Home छत्तीसगढ़ उद्यानिकी फसलों की आवश्यकता, महत्व एवं फायदे के बारे में किसानों को...

उद्यानिकी फसलों की आवश्यकता, महत्व एवं फायदे के बारे में किसानों को दिया गया प्रशिक्षण

0

राज्य पोषित योजना के तहत उद्यानिकी फसलों की आवश्यकता, महत्व एवं फायदे के बारे में किसानों को प्रशिक्षण दिया गया। डाइट कॉलेज पेंड्रा में आयोजित प्रशिक्षण में जिले के 180 उद्यानिकी किसान उपस्थित थे, जिन्हें विषय विशेषज्ञों द्वारा विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष गौरेला सुश्री ममता पैकरा, पूर्व अध्यक्ष कृषक संघ गौरेला श्री मुद्रिका सर्राटी एवं कृषि स्थाई समिति के सभापति श्रीमती राकेश कुंवर विशेष रूप से उपस्थित थे। प्रशिक्षण कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न सब्जियों की खेती, उसके महत्व, फायदे, उन्नत तकनीकी एवं उन्नत किस्मों की जानकारी दी गई।