आजादी का अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत कोटा ब्लॉक के ग्राम पंचायत दवनपुर में तिरंगा रैली निकाली गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव मौजूद थे। श्री जूदेव एवं अन्य अतिथियों द्वारा गांव में बिहान की दीदियों और स्कूली बच्चो के साथ तिरंगा रैली निकाली गई। श्री जूदेव द्वारा ग्रामीणजनों से स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने अपने घरों में तिरंगा लहराने की अपील की गई। उन्होंने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत आदिवासी विकास विभाग द्वारा संचालित बालक छात्रावास में पौधा भी लगाया। उन्होंने सभी से एक पेड़ मॉ के नाम“ अभियान के तहत पौधा लगाने की अपील की। कार्यक्रम के दौरान सीईओ कोटा श्री युवराज सिन्हा सहित बिहान के महिला सदस्यों एवं ग्राम दवनपुर के ग्रामीणों द्वारा छात्रावास परिसर में वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर जनपद पंचायत कोटा के अध्यक्ष श्री मनोहर राज, जनपद सदस्य श्री प्रभात पाण्डेय ,श्रीमती शांति मरकाम , श्री विकास सिंह ठाकुर सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं दीपक उपाध्याय ,श्री तजेश्वर यादव, छात्रावास अधीक्षक दवनपुरश्री शेखर विश्वकर्मा ,श्री ओंकार जायसवाल,श्री सियाराम यादव,श्री अभयदीप बेक एवं सरपंच,सचिव दवनपुर उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में सीईओ श्री युवराज सिन्हा द्वारा समस्त अतिथियों का अभार व्यक्त किया गया।