जिले की 17 शासकीय महाविद्यालयों में जन भागीदारी समिति के नए अध्यक्ष मनोनीत किए गए हैं। उप मुख्यमंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री श्री अरूण साव के अनुमोदन के बाद कलेक्टर अवनीश शरण ने आज नियुक्ति आदेश जारी कर दिए। मनोनीत अध्यक्षों का कार्यकाल दो शिक्षा सत्र के लिए होगा।
जिला कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार शासकीय जेपी वर्मा पीजी कॉलेज बिलासपुर के लिए श्री संजय पाण्डेय वार्ड क्रमांक 19 कस्तूरबा नगर बिलासपुर, शासकीय बिलासा कन्या पीजी कॉलेज के लिए कुमारी गौरी गुप्ता राजीव गांधी चौक जरहाभाटा बिलासपुर, स्वामी आत्मानंद आदर्श अंग्रेजी महाविद्यालय बिलासपुर के लिए नंदू चौधरी लक्ष्मी टॉकीज के पास बिलासपुर, शासकीय राघवेंद्र राव पीजी कॉलेज बिलासपुर के लिए श्री ओम प्रकाश पांडे जबड़ा पारा सरकंडा बिलासपुर, शासकीय माता शबरी नवीन कन्या पीजी कॉलेज बिलासपुर के लिए श्रीमती रूपाली अनिल गुप्ता चांटीडीह बिलासपुर,शासकीय नवीन महाविद्यालय अकलतरी के लिए श्री नरेंद्र यादव ग्राम अकलतरी जिला बिलासपुर, शासकीय नवीन महाविद्यालय बेलतरा के लिए श्री अनिल धीवर बेलतरा जिला बिलासपुर, शासकीय संगीत महाविद्यालय बिलासपुर के लिए श्रीमती कमला पुरुषोत्तम पटेल अशोक नगर बिलासपुर, शासकीय जेएमपी महाविद्यालय तखतपुर के लिए श्री अशोक ठाकुर वार्ड क्रमांक 7 ठाकुरपारा तखतपुर,शासकीय महाविद्यालय सकरी के लिए श्री रवि मेहर सकरी जिला बिलासपुर, शासकीय निरंजन केशरवानी महाविद्यालय कोटा के लिए श्री नरेंद्र बाबा गोस्वामी,कोटा पड़ावपारा वार्ड क्रमांक 3 जिला बिलासपुर,शासकीय महामाया महाविद्यालय रतनपुर के लिए श्री कन्हैया लाल यादव वार्ड क्रमांक 3 महामाया पारा रतनपुर, शासकीय मदनलाल शुक्ला महाविद्यालय सीपत के लिए श्रीमती नूरी कौशिक आनंद चौक सीपत जिला बिलासपुर, शासकीय पातालेश्वर महाविद्यालय मस्तूरी के लिए श्री संतोष मिश्रा मल्हार रोड मस्तूरी, शासकीय नवीन महाविद्यालय पचपेड़ी के लिए श्री शंकर गुप्ता मेन रोड पचपेड़ी जिला बिलासपुर तथा अग्रसेन महाविद्यालय बिल्हा के लिए श्री सतीश शर्मा वार्ड क्रमांक 7 पीपल चौक बिल्हा को जन भागीदारी समिति का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है।