शक्ति जिले की डभरा पुलिस ने 300 लीटर डीजल चोरी के मामले में फरार आरोपी उमराव पाटले उर्फ नानू पाटले को गिरफ्तार किया और उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है. पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ BNS की धारा 303 (2), 3 (5) के तहत जुर्म दर्ज किया है. आरोपी उमराव पाटले उर्फ नानू पाटले, जांजगीर-चाम्पा जिले के बलौदा क्षेत्र के बिरगहनी गांव का रहने वाला है.
पुलिस के मुताबिक, राजेश कुमार यादव, ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह 24 जुलाई को गोबरा नहरपार के पास हाइवा वाहन को खड़ा किया था. इसके बाद एक कार में कुछ व्यक्ति आकर डीजल चोरी कर फरार हो गए थे. रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी थी.
जांच के दौरान डभरा पुलिस डीजल चोरी के मामले में फरार आरोपी उमराव पाटले उर्फ नानू पाटले को गिरफ्तार किया है.