Home छत्तीसगढ़ नशा मुक्त भारत अभियान के तहत हाई स्कूल बचरवार में कार्यक्रम आयोजित

नशा मुक्त भारत अभियान के तहत हाई स्कूल बचरवार में कार्यक्रम आयोजित

0

नशा मुक्त भारत अभियान के तहत पेण्ड्रा विकासखण्ड के हाई स्कूल बचरवार में नशा मुक्ति कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में संयुक्त कलेक्टर सह प्रभारी सहायक संचालक समाज कल्याण प्रिया गोयल ने छात्र, छात्राओं एंवम शिक्षकों को नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे मे विस्तार से बताया। उन्होंने नशा सेवन से शरीर एवं परिवार को होने वाले हानि के बारे में बताते हुए कहा कि नशा करने से जीवन उजाले से अंधकार की ओर चला जाता है। उन्होंने सभी छात्र, छात्राओं एंवम शिक्षकों को जीवन मे कभी नशा नहीं करने के लिए प्रेरित किया और नशा नहीं करने की शपथ दिलायी। उन्होंने सभी बच्चों को स्वयं नशा पान से दूर रहने और अपने परिवार एवं समाज को भी नशा पान नहीं करने के लिए प्रेरित करने कहा। इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य, शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं समाज कल्याण विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि नशा मुक्त भारत अभियान के तहत कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी के निर्देशानुसार जिले के सभी शासकीय एवं निजी शैक्षणिक संस्थानों एवं कार्यालयों में नशा मुक्ति कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।