Home छत्तीसगढ़ अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस समारोह में उल्लास मेले में नवाचारी गतिविधियां एवं सहायक...

अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस समारोह में उल्लास मेले में नवाचारी गतिविधियां एवं सहायक सामग्रियों का प्रदर्शन

0

*गौरेला पेंड्रा मरराज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण रायपुर द्वारा 8 सितंबर 2024 को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस समारोह में उल्लास मेले का आयोजन साइंस कॉलेज के दीनदयाल ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। मेले में जीपीएम जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण के अध्यक्ष सह कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी के मार्गदर्शन एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री जे के शास्त्री के दिशा निर्देशन तथा जिला नोडल अधिकारी मुकेश कोरी के नेतृत्व उल्लास मेले में भाग लिया। बिलासपुर संभाग की टीम में जिला जीपीएम डाइट पेंड्रा के द्वारा नवाचारी गतिविधियां एवं सहायक सामग्रियों का प्रदर्शन किया गया जिसके मुख्य रूप से कठपुतली के द्वारा उल्लास साक्षरता का संदेश दिया गया जादुई पिटारा ,फर के कपड़ो से बने हुए हिंदी अंग्रेजी गणित के अक्षर , मिट्टी के अलग-अलग खिलौने , उल्लास सेल्फी स्टैंड बिग बुक FLN आधारभूत अंकीय ज्ञान एवं अक्षर ज्ञान में उपयोगी आने वाले इन सभी सहायक सामग्रियों का प्रदर्शन एवम उपयोग करके दिखाया गया। इसके अतरिक्त छात्र अध्यापकों द्वारा बनाया गया लकड़ी का जेसीबी मशीन,चरखा आकर्षण का केंद्र रहा।