गौरेला पेण्ड्रा मरवाही, 13 सितम्बर 2024/कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी के मार्गदर्शन में समाज कल्याण विभाग द्वारा जिले के दिव्यांगजनो को निःशुल्क सहायक उपकरण एवं कृत्रिम अंग (नकली हाथ, पैर) प्रदाय करने हेतु परीक्षण एवम जांच शिविर का आयोजन 19 सितम्बर गुरुवार को जिम्नास्टिक हॉल गुरुकुल गौरेला में और 20 सितम्बर शुक्रवार को दिव्यांग स्रोत्र केंद्र जनपद पंचायत मरवाही में प्रातः 11 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किया जा रहा है।
संयुक्त कलेक्टर सह उप संचालक समाज कल्याण श्रीमती प्रिया गोयल ने दिव्यांगजनोंं को शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए अपील करते हुए कहा कि इस शिविर का लाभ लेने के लिए इच्छुक दिव्यांग अपने साथ आय प्रमाण पत्र ग्राम पंचायत स्तर पर सरपंच द्वारा एवं नगर पालिका, नगर पंचायत स्तर पर पार्षद, अध्यक्ष द्वारा जारी, जिसमे मासिक आय रुपये 22 हजार 500 रुपए प्रति माह से कम हो अथवा बी.पी.एल. राशन कार्ड, दिव्यांग प्रमाण पत्र, आधार कार्ड (पहचान प्रमाण पत्र) की छायाप्रति एवं पासपोर्ट साइज फोटो 1 नग जिसमें दिव्यांगता दर्शित हो लेकर शिविर स्थल में उपस्थित होकर शिवर का लाभ ले सकते हैं।