Home छत्तीसगढ़ जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों को गंभीरता से लेते हुए त्वरित निराकरण करने...

जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों को गंभीरता से लेते हुए त्वरित निराकरण करने कलेक्टर ने दिए निर्देश

0

कलेक्टर जनदर्शन में आज 13 लोगों ने विभिन्न समस्याओं के संबंध में आवेदन दिए। कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने सभी लोगों के आवेदनों को बारिकी से देखा और समक्ष में उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों को गंभीरता से लेते हुए त्वरित निराकरण करने जिला अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवेदनों का परीक्षण कर निराकरण के संबंध में आवेदकों को सूचना देने के निर्देश दिए। जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों में नौकरी लगाने के नाम पर पैसे की ठगी करने, गोदनामा के आधार पर पुत्र के जन्म प्रमाण पत्र में माता-पिता का नाम बदलने, भूमि बटांकन, वृद्धा पेंशन, वन अधिकार पट्टा, प्रधानमंत्री आवास, वेतन भुगतान, नक्शा बटांकन, मुआवजा राशि दिलाने आदि से संबंधित आवेदन शामिल है। जनदर्शन में सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।