Home छत्तीसगढ़ जिला स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन

जिला स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन

0

*समाचारगौरेला पेंड्रा मरवाही, 20 सितम्बर 2024/ युवाओं में संसद के प्रति जागरुकता एवं भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से जिले में युवा संसद का आयोजन जिला शिक्षा अधिकारी श्री जे के शास्त्री के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। जिले के तीनों ब्लॉक में ब्लॉक स्तर पर आयोजित युवा संसद प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी विद्यालयों से चयनित 5 विद्यालयों को जिला स्तर पर भाग लेने का अवसर मिला। जिला स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन डाइट पेण्ड्रा में किया गया। जिला स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता में कुल पाँच विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने सहभागिता दी। इनमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिवनी, सेजेस मरवाही, सेजेस अंग्रेजी माध्यम पेण्ड्रा, सेजेस हिन्दी माध्यम पेण्ड्रा, मिश्री देवी शास उच्च माध्य शाला गौरेला स्कूल ने भाग लिया। सभी ने अपनी शानदार प्रस्तुति से सभी का ध्यान आकृष्ट किया। संसद भवन में होने वाली कार्यवाहियों का प्रदर्शन इन सभी विद्यालयों के छात्र छात्राओं द्वारा किया गया।
हायर सेकेंडरी सिवनी स्कूल के छात्र छात्राओं ने कृषि विकास के मुद्दों पर प्रश्न काल पर प्रश्नों को उठाया साथ ही महिला सुरक्षा के अंतर्गत मणिपुर मुद्दे पर तीखे सवाल दागे। पक्ष की ओर से इन सभी प्रश्नों का जवाब प्रस्तुत किया गया। मिश्री देवी स्कूल के छात्राओं द्वारा विपक्ष की भूमिका से शून्य काल, प्रश्न काल, दिवंगत सांसद को श्रद्धांजलि, शिक्षा व्यवस्था पर प्रश्न किया गया। जिसका जवाब पक्ष की ओर से दिया गया। इनके संसदीय कार्यवाही के दौरान सउदी अरब और ब्रिटेन से आगंतुक अतिथि उपस्थित रहे।
सेजेस अंग्रेजी माध्यम पेण्ड्रा द्वारा सांसदों का शपथ ग्रहण, वित्तीय व्यवस्था पर प्रश्न, स्वास्थ्यगत मुद्दा, कृषि विकास, कुपोषण पर प्रश्न, कलकत्ता रेप केस पर शून्य काल में प्रश्न तथा सीएए पर चर्चा की गई। इस दौरान इनकी कार्यवाही में अमेरिका और साउथ कोरिया से विदेशी आगंतुक के रूप में सम्मिलित हुए।
सेजेस मरवाही द्वारा नवोदय विद्यालय का मुद्दा, पेंशन मुद्दा, महिला सुरक्षा और बेटियों की सुरक्षा पर प्रश्न, कोयला उत्खनन, हसदेव की कटाई जैसे ज्वलंत विषयों पर प्रश्न तथा चर्चा की गई। पक्ष की ओर से जवाब प्रस्तुत किए गये।
सेजेस हिन्दी, पेण्ड्रा की ओर से संसदीय कार्यवाही में नवनिर्वाचित सांसदों का शपथ ग्रहण, राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर सवाल, बहुत अधिक गहमागहमी, यौन अपराध पर प्रश्न, मंहगाई पर सवाल आदि किए गये। इस दौरान पक्ष और विपक्ष में भारी गहमागहमी देखने को मिली। इसके पश्चात संख्या आधार पर जीएसटी पर विधेयक प्रस्ताव पास कर राष्ट्रपति के अनुमोदन के लिए भेजने का चित्रण किया गया। इनकी कार्यवाही में तीन देशों से विदेशी मेहमान इंग्लैंड, जापान तथा आस्ट्रेलिया से विदेशी प्रतिनिधि सम्मिलित हुए। निर्णायकों द्वारा इस प्रतियोगिता का परिणाम निर्धारित किया गया। जिसकी घोषणा डाइट प्राचार्य जेपी पुष्प ने की। प्रतियोगिता में 265 अंकों के साथ प्रथम स्थान पर सेजेस अंग्रेजी माध्यम पेण्ड्रा, 260 अंक लेकर द्वितीय स्थान पर मिश्री देवी कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गौरेला तथा 227 अंकों के साथ तृतीय स्थान पर सेजेस हिन्दी माध्यम पेण्ड्रा रहे। निर्णायक के रूप में शांति पेन्द्रो सहायक प्राध्यापक डाइट पेण्ड्रा, श्रीमती त्रिपाठी मैडम सेजेस हिन्दी माध्यम पेण्ड्रा, श्री कश्यप सर रहे। इसके पूर्व कार्यक्रम के आयोजक जिला प्रभारी मुकेश कोरी एन के तिवारी प्राचार्य सेजेस सेमरा सहायक नोडल, डाइट प्राचार्य जेपी पुष्प, व्याख्याता वनमाली वासुदेव द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर तथा पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का विधिवत् शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम प्रभारी मुकेश कोरी ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। सहायक नोडल एन के तिवारी ने प्रतियोगिता के नियमावली से छात्रों को अवगत कराया तथा मार्गदर्शन प्रदान किया। डाइट प्राचार्य जेपी पुष्प ने छात्र छात्राओं का मार्गदर्शन कर उन्हें शुभकामनाएँ प्रेषित किया। भारतीय लोकतंत्र का महत्व समझाते हुए अपने अध्ययन के प्रति कड़ी मेहनत करने का संदेश छात्र छात्राओं को दिया। कार्यक्रम का संचालन आशुतोष दुबे शिक्षक डाइट पेण्ड्रा ने किया। उक्त कार्यक्रम में डाइट उप प्राचार्या आभा सिंह, सहा प्राध्यापक एपी मिश्रा, ममता चक्रवर्ती, शांति पेन्द्रो, व्याख्याता वनमाली वासुदेव, रश्मि नामदेव, शिक्षक आशुतोष दुबे, स्वप्निल पवार, सेजेस पेण्ड्रा हिन्दी माध्यम के प्राचार्य डाहिरे जी, सेजेस अंग्रेजी माध्यम पेण्ड्रा के प्राचार्य वीके वर्मा जी, शिक्षक साथी तथा अन्य सभी प्रतिभागी विद्यालयों के शिक्षकगण उपस्थित रहे।