Home छत्तीसगढ़ धूमधाम से मनाया गया कृषि महाविद्यालय का 23 वाँ स्थापना दिवस

धूमधाम से मनाया गया कृषि महाविद्यालय का 23 वाँ स्थापना दिवस

0

बिलासपुर – आपको नौकरी चाहने वाला नहीं, बल्कि नौकरी देने वाला बनना होगा और कृषि के क्षेत्र में नवीन अनुसंधान कर अन्नदाता कृषकों को आत्मनिर्भर एवं हर हाथ को हुनरमंद बनाना होगा। यह उद्गार ठा. विजय प्रताप सिंह, भूतपूर्व कमोडोर, भारतीय नौसेना ने बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, बिलासपुर के 23 वें स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि की आसंदी से व्यक्त किया l

आपने बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को उनके आदर्शों को आत्मसात करने की अपील की l आपने कम समय में महाविद्यालय के विकास की सराहना की तथा आशा व्यक्त किया कि यह महाविद्यालय इस क्षेत्र में कृषि विकास एवं किसानों की उन्नति के लिए काफी उपयोगी सिद्ध होगा l आपने शिक्षकों को स्नातक, स्नातकोत्तर शिक्षा के अलावा शोध उपाधि एवं रोजगारोन्मुखी कृषि शिक्षा देने पर जोर दिया एवं बी.एस.सी. एवं एम.एस.सी. कृषि अंतिम वर्ष में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र -छात्रा को स्वर्ण पदक प्रदान करने की घोषणा की l

कृषि महाविद्यालय के 23 वें स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा एवं बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया।

कार्यक्रम के आरंभ में डॉ. आर.के.एस. तिवारी, अधिष्ठाता, कृषि महाविद्यालय बिलासपुर द्वारा अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान शाल,श्रीफल, पुष्पगुच्छ एवं पौधा भेंट कर किया गया ।

अपने स्वागत उद्बोधन में डॉ. तिवारी ने कहा कि सन 2001 में महाविद्यालय स्थापना के पूर्व से इस केंद्र का गौरवशाली इतिहास रहा है l इन 23 वर्षों में महाविद्यालय ने कृषि शिक्षा, अनुसंधान एवं विस्तार गतिविधियों में नए मुकाम हासिल किए हैं l इस उपलब्धि के लिए मैं सभी प्राध्यापकों, वैज्ञानिकों एवं कर्मचारी भाइयों को बधाई देता हूं l

भारतवर्ष में ग्रामीण अर्थव्यवस्था का मुख्य आधार कृषि है और कृषकों की मुख्य आय का साधन खेती है। बिलासपुर स्थित कृषि महाविद्यालय द्वारा आदिवासी बहुल क्षेत्रों के युवाओं को गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान कर आत्म निर्भर बनाया जा रहा है।

कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि श्रीमती माधुरी सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि मुझे यह जानकर हर्ष हो रहा है की महाविद्यालय द्वारा युवाओं को गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान कर आत्म निर्भर बनाया जा रहा है। मैं आप सभी को महाविद्यालय के स्थापना की 23 वीं वर्षगांठ की शुभकामनाएं देती हूं।

आज के इस कार्यक्रम में कृषि महाविद्यालय एवं कृषि विज्ञान केंद्र, बिलासपुर के प्राध्यापक, वैज्ञानिक गण, कर्मचारी बंधु तथा छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे l कार्यक्रम का सफल संचालन वैज्ञानिक अजीत विलियम्स ने किया l