गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, 26 सितम्बर 2024/कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी के मार्गदर्शन में समाज कल्याण विभाग द्वारा विगत 19 सितम्बर को गुरुकुल खेल परिसर जिमनास्टिक हॉल गौरेला और 20 सितम्बर को दिव्यांग स्त्रोत केन्द्र मरवाही में आयोजित दिव्यांगजन प्रमाणीकरण शिविर में सहायक उपकरण हेतु 90 दिव्यांगजनों का चयन किया गया। ये शिविर भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम एलिम्को जबलपुर के सहयोग से एपिड योजना तहत किए गए। शिविर में जांच-परीक्षण उपरांत जिले के 90 दिव्यांगजनों का चयन किया गया है, जिन्हें आवश्यकतानुसार निःशुल्क मोटराईज्ड ट्रायसायकल, कृत्रिम अंग (नकली हाथ, पैर, कैलीपर्स), ट्रायसायकल, व्हीलचेयर, एल्बो कच, बैसाखी, ब्रेलकीट, श्रवण यंत्र एवं सी.पी. चेयर आदि सहायक उपकरण प्रदान किया जाएगा। शिविर में संयुक्त कलेक्टर सह प्रभारी सहायक संचालक समाज कल्याण श्रीमती प्रिया गोयल, बहुउददेशीय पुनर्वास कार्यकर्ता एवं दिव्यांग मितान उपस्थित थे।