Home छत्तीसगढ़ दिव्यांगजन प्रमाणीकरण शिविर में 92 दिव्यांगजनों का बनाया गया यूडीआईडी कार्ड

दिव्यांगजन प्रमाणीकरण शिविर में 92 दिव्यांगजनों का बनाया गया यूडीआईडी कार्ड

0

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, 26 सितम्बर 2024/ कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी के मार्गदर्शन में समाज कल्याण विभाग द्वारा विगत 21 सितम्बर को जनपद पंचायत मरवाही के ग्राम पंचायत खुरपा और 23 सितम्बर को जनपद पंचायत पेण्ड्रा के ग्राम पंचायत जिल्दा एवं ग्राम पंचायत तरईगांव में आयोजित दिव्यांगजन प्रमाणीकरण शिविर में 92 दिव्यांगजनों का यूडीआईडी कार्ड बनाया गया। इनमें 65 अस्थि बाधित, 22 मानसिक और 5 दृष्टि बाधित दिव्यांगजन शामिल हैं। शिविर में कुल 306 दिव्यांगजनों का पंजीयन किया गया तथा जांच एवं परीक्षण के बाद शेष दिव्यांगजनों को समुचित इलाज हेतु रेफर किया गया। शिविर में संयुक्त कलेक्टर सह प्रभारी सहायक संचालक समाज कल्याण श्रीमती प्रिया गोयल, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. हेमन्त तवर, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. रागिनी मरावी, मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. आयुष लाल, सरपंच, सचिव, बहुउद्देशीय पुनर्वास कार्यकर्ता एवं दिव्याग मितान उपस्थित थे।