Home छत्तीसगढ़ गांधी जयंती पर ग्राम बेन्दरचुवा में विकासखण्ड स्तरीय स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित

गांधी जयंती पर ग्राम बेन्दरचुवा में विकासखण्ड स्तरीय स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित

0

एसएलडब्ल्यूएम शेड का कलेक्टर ने किया उद्घाटन

स्वच्छता ही सेवा अभियान में उत्कृष्ट कार्यों के लिए महिलाओं को दिया गया प्रशस्ति पत्र और मेडल

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर आज पेण्ड्रा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत पीथमपुर के आश्रित ग्राम बेन्दरचुवा में विकासखण्ड स्तरीय स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत 5 लाख 46 हजार रूपये की राशि से स्वीकृत सूखा-गीला कचरा प्रबन्धन (एसएलडब्ल्यूएम) शेड का फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के दौरान उत्कृष्ट सेवाओं के लिए जय माँ शारदा स्वसहायता समूह पीथमपुर, जय माँ दुर्गा स्वसहायता समूह अमारू, लाटा, घघरा, अड़भार सहित अनेक स्वसहायता समूहों को प्रशस्ति पत्र और मेडल से सम्मानित किया। स्वच्छता दीदीयों को सफाई प्रबन्धन के तहत डस्टबीन, बाल्टी, धमेला, झाडू, पोछा, क्लीनर आदि सामग्री वितरीत किया गया। साथ ही स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष पेण्ड्रा आशा मरावी, छोटेलाल सोनी, सरपंच इंद्रभान सिंह पोट्टाम, बबलू मरावी, परियोजना निदेशक के पी तेंदुलकर, कार्यपालन अभियंता आरईएस पीएस सूर्यवंशी, जनपद सीईओ संजय शर्मा सहित समूह की महिलाएं एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।