Home छत्तीसगढ़ नियम-प्रक्रिया का पालन करते हुए जनसमस्याओं, जनशिकायतों, मांगों का त्वरित गति से...

नियम-प्रक्रिया का पालन करते हुए जनसमस्याओं, जनशिकायतों, मांगों का त्वरित गति से निराकृत करने कलेक्टर ने दिए निर्देश

0

पीएम जनमन और आकांक्षी ब्लॉक गौरेला के शत प्रतिशत हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं से करें संतृप्त

*समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिए जारी उपार्जन नीति के तहत सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश*

*शासन द्वारा समय-समय पर जारी आदेशों-निर्देर्शों का बारीकी से अध्ययन कर लाएं अमल में*

*कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक*

गौरेला पेंड्रा मरवाही, 22 अक्टूबर 2024/ साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने स्थायी एजेंडे में शामिल विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति की विभागवार समीक्षा की। उन्होंने नियम-प्रक्रिया का पालन करते हुए जनसमस्याओं, जनशिकायतों एवं मांगों का त्वरित गति से निराकृत करने जिला अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने गौरेला विकासखण्ड में संचालित पीएम जनमन योजना और आकांक्षी ब्लॉक के तहत प्राथमिकता में किए जाने वाले हितग्राहीमूलक कार्यों की समीक्षा की तथा शत प्रतिशत हितग्राहियों को वन-धन केन्द्र, जन-धन खाता, वन अधिकार पट्टा, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, नल कनेक्शन, विद्युत कनेक्शन सहित सभी शासकीय योजनाओं के लाभ से संतृप्त करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही प्रत्येक विकासखण्ड से चयनित पांच-पांच पंचायतों के हितग्राहियों को भी सभी योजनाओं के लाभ से शत प्रतिशत लाभान्वित करने कहा।
कलेक्टर ने खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिए राज्य शासन द्वारा जारी उपार्जन नीति का बारीकी से अध्ययन करने और शासन के गाइडलाईन के तहत धान खरीदी प्रारंभ होने से पूर्व समितियों में सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने शासन द्वारा समय-समय पर जारी आदेशों-निर्देर्शों का बारीकी से अध्ययन करने और अमल में लाने के निर्देश दिए। उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा भेजे गए आजीविका, रोजगार-स्वरोजगार आदि से संबंधित ऋण एवं अनुदान प्रकरणों को शीघ्र निराकृत करने लीड बैंक मैनेजर को निर्देश दिए। कलेक्टर ने जनशिकायतों, जनसमस्याओं एवं मांगों के निराकरण की विभागवार समीक्षा करते हुए सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत पेंशन, नवोदय विद्यालय संचालन हेतु उपयुक्त भवन चिन्हित करने, दीपावली त्यौहार से पहले अधीनस्थ कर्मचारियों का वेतन भुगतान, मौसमी बीमारियों की रोकथाम, पीडीएस दुकान संचालकों को कमीशन भुगतान, पीडीएस बारदानें एकत्रित करने, ट्रान्सफार्मर लगाने, पीएम किसान सम्मान निधि के तहत आधार सीडिंग के लंबित प्रकरणों को शीघ्र निराकृत करने सहित विभिन्न प्रकरणों को शीघ्रता से निराकृत करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक में अपर कलेक्टर नम्रता आनंद डोंगरे, परियोजना निदेशक डीआरडीए कौशल प्रसाद तेंदुलकर, एसडीएम पेण्ड्रारोड अमित बेक एवं मरवाही प्रिया गोयल, संयुक्त कलेक्टर दिलेराम डाहिरे, डिप्टी कलेक्टर ऋचा चन्द्राकर सहित सभी विभगों के अधिकारी उपस्थित थे।