Home छत्तीसगढ़ उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम को सफल बनाने विभाग प्रमुखों को कलेक्टर ने...

उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम को सफल बनाने विभाग प्रमुखों को कलेक्टर ने दिए निर्देश

0

*सफल क्रियान्वयन हेतु कलेक्टर ने दिलाई उल्लास शपथ*

गौरेला पेंड्रा मरवाही, 22 अक्टूबर 2024/ उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम का जिले में सफल क्रियान्वयन हेतु कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मडांवी ने सभी विभाग प्रमुखों को समन्वय से कार्य करने निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अंर्तविभागीय समन्वय समिति की बैठक में बुनियादी साक्षरता एवं अंक ज्ञान, कौशल विकास, बुनियादी शिक्षा, सतत् शिक्षा, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता, डिजीटल कानूनी व वित्तीय साक्षरता, लाईफ स्कील प्रोग्राम का नवसाक्षरों को सिखाया जाना है। इसके लिए सभी विभाग प्रमुखों को इस कार्यक्रम से जुड़कर विभागीय कार्यक्रमों के साथ-साथ साक्षरता कार्यक्रम का भी प्रचार-प्रसार के लिये प्रयास करने कहा।
कलेक्टर ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 द्वारा अनुसंशित उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत जिले के सभी असाक्षरों को साक्षर बनाने शपथ भी दिलाई। उन्होंने सभी को उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम से जुड़कर शिक्षार्थियों को शिक्षा प्रदान करने और कर्तव्य पूर्ण भाव से योगदान देने, शिक्षार्थियों को साक्षर बनाने में अपने पूर्ण ज्ञान और कौशल का प्रयोग करने, लोगों को साक्षर बनाने के लिए प्रेरित करने और देश का जन-जन साक्षर बने इसके लिए निरंतर प्रयासरत रहने की शपथ दिलाई।