Home देश ‘पुष्पा 2’ की खुशी में गम…थिएटर किसी और का, फिर महिला की...

‘पुष्पा 2’ की खुशी में गम…थिएटर किसी और का, फिर महिला की मौत में अल्लू अर्जुन पर केस क्यों? जानिए कारण

0

अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा-2 द रूल’ देश-दुनिया के सिनेमाघरों में छा गई है. अल्लू अर्जुन-रश्मिका मंदाना की पुष्पा-2 धमाल मचा रही है. बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रही है. फिल्म को मिल रहे प्यार के बीच अल्लू अर्जुन एक मुसीबत में फंस गए हैं. अल्लू अर्जुन पर केस दर्ज हुआ है. 4 दिसंबर की रात ‘पुष्पा 2: द रूल’ के प्रीमियर शो के दौरान भगदड़ मची. हैदराबाद के थियेटर में दम घुटने से महिला की मौत हो गई. फिल्म की स्क्रीनिंग और अल्लू अर्जुन-रश्मिका मंदाना की एक झलक पाने को भीड़ बेताब हो गई. अचानक भगदड़ मची और एक महिला की मौत हो गई. उसी महिला की मौत मामले में पुष्पा-2 के हीरो अल्लू अर्जुन पर केस दर्ज किया गया है. उस भगदड़ में 35 साल की रेवती की मौत हो गई. उसका 13 साल का बेटा घायल हुआ.

अब सवाल है कि थियेटर में स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ मचने से महिला की मौत हुई तो फिर अल्लू अर्जुन पर केस दर्ज क्यों हुआ? पुलिस की मानें तो अल्लू अर्जुन बिना बताए ही थियेटर पहुंचे थे. इसकी वजह से ही भगदड़ मची. अल्लू अर्जुन की टीम की तरफ से पहले से कोई सूचना नहीं थी कि वे आ रहे हैं. इसके बावजूद उनके आने की उम्मीद में इतनी भीड़ जमा हो गई कि उसे काबू करना मुश्किल हो गया. बताया जा रहा है कि केवल थिएटर प्रबंधन को अल्लू अर्जुन के आने की बात पता थी, लेकिन फिर भी उन्होंने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किए और न ही एक्टर की टीम के लिए अलग से एंट्री और एग्जिट गेट बनाए.

4 दिसंबर की वो काली रात
4 दिसंबर की रात करीब साढ़े नौ बजे अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और म्यूजिक डायरेक्टर देवी श्री प्रसाद के साथ थियेटर के प्रीमियर शो के लिए पहुंचे. बताया गया कि उनके निजी सुरक्षाकर्मियों ने रास्ता बनाने के लिए भीड़ को धक्का देना शुरू कर दिया. इसकी वजह से पहले से ही अराजक स्थिति और भी बदतर हो गई. फैन्स अल्लू अर्जुन के पीछे-पीछे अंदर जाने की कोशिश करने लगे. इसकी वजह से थिएटर की निचली बालकनी में अफरा-तफरी मच गई. और देखते ही देखते भगदड़ मच गई.

कैसे गई रेवती की जान
इस भगदड़ में रेवती और उनका बेटा भीड़ में फंस गए. बताया जा रहा है कि ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों ने उन्हें बाहर निकाले की कोशिश की. काफी मशक्कत के बाद उन दोनों को बाहर निकाला गया. तब तक उनका दम घुट गया था. महिला को सीपीआर दिया गया. इसके बाद तुरंत उसे अस्पताल भेजा गया. आखिरकार दुर्गाबाई देशमुख अस्पताल में रेवती को मृत घोषित कर दिया गया. वहीं उनके बेटे का इलाज चल रहा है. वह फिलहाल खतरे से बाहर है.