विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति में और अधिक तेजी लाने कहा
कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक
साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने स्थायी एजेंडे में शामिल बिन्दुओं के साथ ही विभागवार योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कलेक्टर जनदर्शन, मुख्यमंत्री जनदर्शन, मुख्यमंत्री जनशिकायत, पीएमओ पोर्टल, ई-समाधान के तहत प्राप्त जनसमस्याओं, शिकायतों एवं मांगों से संबंधित प्रकरणों को गंभीरता से लेने और समर्पण भाव से अधिकतम एक माह के भीतर निराकृत करने जिला अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। कलेक्टर ने विभागवार योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के दौरान पीएम आवास निर्माण में तेजी लाते हुए छत स्तर तक पहुंच चुके आवासों को शीघ्रता से पूर्ण करने, गौरेला विकासखण्ड में पीएम जनमन योजना के तहत स्वीकृत अप्रारंभ सभी आवासों का निर्माण प्राथमिकता से प्रारंभ करने और निर्माणाधीन आवासों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत लखपति दीदियों की संख्या बढ़ाने, स्वच्छ भारत मिशन के तहत ठोस एवं तरल अपशिष्ट पदार्थों का प्रबंधन, कचरा संग्रहण हेतु समूहों का चयन और स्वीकृत सभी सामुदायिक एवं व्यक्तिगत शौचालयों का निर्माण पूर्ण करने कहा।
कलेक्टर ने आयुष्मान कार्ड के लिए बचे हुए सभी लोगों का कार्ड बनाने, टीबी एवं कुष्ठ रोग की पहचान हेतु घर-घर सर्वे, मरीजों का चिन्हांकन जांच एवं उपचार कराने, निक्षय मित्रों की संख्या बढ़ाने और हाई रिस्क प्रेग्नेन्सी के प्रकरणों पर विशेष ध्यान देने कहा। उन्होंने पीएमश्री शालाओं में बन रहे अतिरिक्त कमरों एवं अन्य निर्माण कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण कर हस्तांतरित करने, मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता एवं मात्रा की जांच करने, स्कूली बच्चों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों के बच्चों का जाति प्रमाण पत्र, किचन शेड, बाउंड्रीवॉल युक्त सभी स्कूलों में किचन गार्डन विकसीत करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना में प्रगति लाने, पोषण स्तर में सुधार लाने, व्यक्तिगत वन अधिकार पट्टों का डिजिटलाईजेशन, किसानों का ई-केवाईसी, आधार सीडिंग, फार्मर आईडी, फसल बीमा, मिट्टी परीक्षण आदि के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने सभी विभागों की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा और समय-सीमा में निराकृत होने वाले प्रकरणों की भी विभागवार समीक्षा की। उन्होंने प्रधानमंत्री सूर्यघर मुक्त बिजली योजना में जिले को प्राप्त लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि लाने, उच्च न्यायालय से संबंधित प्रकरणों का त्वरित पालन करते हुए जवाबदाया करने, अनुकंपा नियुक्ति, पेंशन प्रकरण, विभागीय जांच, शासकीय कार्यालयों-प्रयोजनों के लिए भूमि आबंटन, अतिक्रमण भूमि का मुआवजा दिलाने सहित विभिन्न लंबित प्रकरणों को शीघ्रता से निराकृत करने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने निराकृत हो चुके प्रकरणों को टीएल सूची से विलोपित कराने और पूरी तैयारी के साथ बैठक में उपस्थित होने सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर नम्रता आनंद डोंगरे, परियोजना निदेशक डीआरडीए दिलेराम डाहिरे, एसडीएम पेण्ड्रारोड अमित बेक एवं मरवाही ऋचा चन्द्राकर, सीएमएचओ रामेश्वर शर्मा, डीईओ जे के शास्त्री, निर्माण विभागों के कार्यपालन अभियंता, सभी सीएमओ एवं जनपद सीईओ सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।