Home छत्तीसगढ़ कलेक्टर जनदर्शन में मिले 14 आवेदन

कलेक्टर जनदर्शन में मिले 14 आवेदन

0

कलेक्टर जनदर्शन में आज विभिन्न मांगों-समस्याओं से संबंधित 14 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्ट्रेट के अरपा सभा कक्ष में आयोजित जनदर्शन में कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने लोगों की समस्याएं सुनी और उनके आवेदनों का अवलोकन किया। उन्होंने आवेदनों का परीक्षण कराकर आवश्यक कार्रवाई करने जनदर्शन में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए। प्राप्त आवेदनों में पहुंच मार्ग, पेंशन, आवास, नवीन आंगनबाड़ी भवन, ऋण माफी, आर्थिक सहायता, नल लगाने, आधार कार्ड बनाने आदि से संबंधित आवेदन शामिल है।