बुलेट ट्रेन के कोच सेट का निर्माण कर रही भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (बीईएमएल) को एक और बड़ा ऑर्डर हाथ लगा है. कंपनी को रक्षा मंत्रालय से 136 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. इस खबर के बाद बुधवार को बीईएमएल के शेयर एनएसई पर 4 फीसदी से ज्यादा उछलकर 4549 रुपये तक पहुंच गए थे. कारोबार खत्म होने तक ये 2.34 फीसदी की बढ़त के साथ 4465 रुपये पर बंद हुए.
बीईएमएल को यह ऑर्डर हाई मोबिलिटी व्हीकल (HMV) के लिए दिया गया है. यह वाहन बैटल फील्ड सर्विलांस सिस्टम प्रोजेक्ट का अहम हिस्सा होगा. यह वाहन -20 डिग्री सेल्सियस से लेकर +55 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान में 5000 मीटर तक की ऊंचाई पर भी बेहतरीन प्रदर्शन कर सकता है.
बुलेट ट्रेन बना रही कंपनी
आपको बता दें कि बीईएमएल के पास पहले से ही बुलेट ट्रेन के 2 कोच सेट बनाने का काम है. उम्मीद है कि 2026 तक भारत की पहली हाईस्पीड ट्रेन पटरियों पर उतर जाएगी. इस टेंडर की टोटल कॉस्ट 867 करोड़ रुपये है. बीईएमएल के पास बड़े कॉन्ट्रेक्ट होने की वजह से इसके शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है.
शेयरों का प्रदर्शन और टारगेट प्राइस
बीईएमएल के शेयरों में पिछले 1 हफ्ते में करीब 5 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. 6 महीने में यह शेयर 10 फीसदी बढ़ा है. लेकिन एक साल का इस रिटर्न 82 फीसदी से ज्यादा रहा है. वहीं, लॉन्ग टर्म में देखें तो 5 साल में इस स्टॉक ने 350 फीसदी का रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है. ब्रोकरेज फर्म निर्मल बंग को उम्मीद है कि इस शेयर में अभी और तेजी आएगी. ब्रोकरेज ने इसे 5600 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है जो इसकी मौजूदा कीमत से 23 फीसदी अधिक है.