Home छत्तीसगढ़ जनसंपर्क विभाग की छायाचित्र प्रदर्शनी का विधायक, कलेक्टर, एसपी, डीएफओ सहित अनेक...

जनसंपर्क विभाग की छायाचित्र प्रदर्शनी का विधायक, कलेक्टर, एसपी, डीएफओ सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने किया अवलोकन

0

गौरेला पेंड्रा मरवाही, 14 दिसंबर 2024/ राज्य सरकार के सुशासन का पहला साल पूरा होने के अवसर पर आज तखतपुर विधान सभा क्षेत्र के विधायक श्री धर्मजीत सिंह ने जीपीएम जिले की मीडिया से वार्ता किया। उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर में जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाए गए विकास पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया। विधायक के साथ कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी, पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता, वन मंडल अधिकारी रौनक गोयल सहित गणमान्य नागरिक श्री कन्हैया राठौर, श्री राकेश चतुर्वेदी, श्री बृजलाल राठौर, श्री तापस शर्मा, श्री मनीष श्रीवास, श्री संदीप जायसवाल एवं विभिन्न विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों ने भी प्रदर्शनी का अवलोकन किया।